24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया का करें सदुपयोग, योजनाओं का करें प्रचार : शर्मा

- युवाओं के साथ किया संवाद, स्नेह मिलन समारोह में उमड़ी भीड़

2 min read
Google source verification
सोशल मीडिया का करें सदुपयोग, योजनाओं का करें प्रचार : शर्मा

सोशल मीडिया का करें सदुपयोग, योजनाओं का करें प्रचार : शर्मा

पोकरण. कांग्रेस के युवा नेता व मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी ओएसडी लोकेश शर्मा ने कहा कि वर्तमान का युग सोशल मीडिया का है। इसलिए युवाओं को सोशल मीडिया का सदुपयोग कर कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों, आदर्शों के साथ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के विकास कार्यों व योजनाओं के प्रचार प्रसार का कार्य करना चाहिए। कस्बे के सत्यमेव जयते चौक के पास स्थित फतेह मंजिल में मंगलवार को आयोजित नववर्ष स्नेह मिलन समारोह व युवा संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ओएसडी शर्मा ने कहा कि भाजपा सोशल मीडिया का दुरुपयोग कर झूठ व भ्रम फैलाने का कार्य करती है। कांग्रेस की विचारधारा से जुड़े युवाओं को इसी झूठ को बेनकाब कर आमजनता के सामने सच को लाने का कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि 2023 पूरा साल चुनावी वर्ष रहेगा। उन्होंने इस साल में युवाओं को पूरी तरह से सक्रीय होकर अपनी ताकत झोंकने तथा कांग्रेस की नीतियों, सिद्धांतों, आदर्शों, प्रदेश में संचालित की गई योजनाओं, आमजन को मिल रहे लाभ, करवाए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। उन्होंने कहा कि राजस्थान के वर्षों पुराने इतिहास को फिर दोहराकर कांग्रेस की सरकार को पुन: सत्तारूढ़ करना है। इस कार्य में युवाओं की सबसे बड़ी भूमिका होगी। उन्होंने युवाओं को संकल्प के साथ कार्य करने तथा भाजपा के झूठ को सभी के सामने लाने एवं कांग्रेस को पुन: सत्ता पर काबिज करने की बात कही। उन्होंने कहा कि चुनावी साल में युवाओं को वर्चुअल की बजाय एक्चुअल मोड पर कार्य करते हुए धरातल पर संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है।
लोकतंत्र व देश को बचाने कांग्रेस को करें मजबूत
सम्मेलन में पूर्व जिला प्रमुख अब्दुला फकीर ने संबोधित करते हुए कहा कि देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजादी दिलाने में सबसे अहम भूमिका कांग्रेस की रही है। अब लोकतंत्र व देश को बचाने में भी कांग्रेस ही अग्रणी रहेगी। उन्होंने लोकतंत्र व देश को बचाने एवं भाजपा को भगाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र में नीत भाजपा सरकार साम्प्रदायिक एकता को तोडऩे, लोकतंत्र की हत्या करने का कार्य कर रही है। उन्होंने देश में बढ़ती महंगाई सहित अन्य मुद्दों पर प्रकाश डालते हुए आगामी विधानसभा व लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को बहुमत के साथ सत्तारूढ़ करने का आह्वान किया। उन्होंने कांग्रेस के हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने की बात कही। इस मौके पर पोकरण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विजय व्यास, सर्वोदयी कार्यकर्ता मनोहर जोशी, हरिवंश व्यास, पूनम जाट आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में भारत जोड़ो यात्रा में भाग लेने पर पूनम जाट, इधनखां चीना, विराटखां व मनीष व्यास को सम्मानित किया गया। संचालन सांकड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजूराम मोडरडी ने किया।