
patrika news
जैसलमेर . जग विख्यात मरु मेले के पहले दिन रौचक प्रतियोगिताएं हुई। इन प्रतियोगिताओं में सबसे रोचक और प्रतिष्टि मरुश्री मिस्टर डेजर्ट का खिताब मनीष रामदेव को मिला, वहीं मिस मूमल वर्षा पंवार बनी। गौरतलब है कि मिस्टर डेजर्ट व मिस मूमल प्रतियोगिता डेजर्ट फेस्टिवल की सबसे बड़ी प्रतियोगिता है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद प्रतिभागियों को बड़ा सम्मान मिलता है। यही कारण है कि मिस्टर डेजर्ट प्रतियोगिता में जैसलमेर ही नहीं बल्कि प्रदेशभर से यहां प्रतिभागी हिस्सा लेने आते है। पहले दिने की सभी प्रतियोगिताएं सम्पन्न हुई।
Updated on:
29 Jan 2018 02:59 pm
Published on:
29 Jan 2018 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
