
मरू महोत्सव 2023 : सेलिब्रिटी की ओर से पेश किए जाएंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम
जैसलमेर. अंतररराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति अर्जित कर चुके मरू महोत्सव- 2023 का आयोजन आगामी 3 फरवरी से 5 फरवरी तक होगा। मरु महोत्सव के दौरान जिला कलक्टर टीना डाबी की पहल पर तैयारियों की कवायद शुरू हो गई है। मरू महोत्सव में सेलिब्रिटी द्वारा तीनों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए जाएंगे। जिला कलक्टर टीना डाबी ने बताया कि पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय मरु महोत्सव के आयोजन एवं विभिन्न कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए अधिकारियों को आदेश जारी कर दायित्व सौंपे है। उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों व प्रतियोगिताओं के संचालन के लिए 3 फरवरी को मरु महोत्सव के दौरान जैसलमेर दुर्ग से शहीद पूनमसिंह स्टेडियम तक कार्यक्रम के लिए सचिव नगर विकास न्यास, तहसीलदार जैसलमेर व पुलिस विभाग को दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार 3 फरवरी को मरु महोत्सव के उद्घाटन समारोह के साथ ही पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को दायित्व सौंपे है।
मरु मेले के दूसरे दिन 4 फरवरी को प्रात: गड़ीसर लेक में संगीत सम्पादन व्यवस्था के लिए पर्यटन विभाग को इसी दिन डेडानसर मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों व पूनमसिंह स्टेडियम में माइक साउंड, स्पीकर, टेंट आदि व्यवस्था के आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर को, इसी दिन सांय खुहड़ी में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व्यवस्था के लिए पर्यटन विभाग को दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार मरु महोत्सव के तीसरे दिन 5 फरवरी को कुलधरा व खाभा में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों की बैठक व्यवस्था के लिए पर्यटन विभाग एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सम, इसी दिन सांय सम सेंड ड्यून्स पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों की व्यवस्था के लिए पर्यटन विभाग एवं विकास अधिकारी पंचायत समिति सम को दायित्व सौंपा है। इसी प्रकार 3 फरवरी से 5 फरवरी तक मरु महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थलों पर पेयजल व्यवस्था के लिए अधीक्षण अभियंता जलदाय, शहीद पूनम सिंह स्टेडियम व सम सेण्ड ड्युन्स पर समापन के बाद आतिशबाजी प्रदर्शन के लिए आयुक्त नगरपरिषद 5 फरवरी को ग्राम लाणेला में घुड़दौड प्रदर्शन के लिए तहसीलदार जैसलमेर, 3 फरवरी से 5 फरवरी तक मरू महोत्सव के कार्यक्रम आयोजित समस्त स्थलों पर बैठक व कानून व्यवस्था बनाएं रखने के लिए पुलिस उप अधीक्षक वृत जैसलमेर व तहसीलदार जैसलमेर व सम को जिम्मा दिया गया है।
इनको भी सौंपी जिम्मेदारी
मेले के दौरान दक्ष चिकित्सक एम्बुलेंस वाहन मय उपकरण, दवाइयों, स्वास्थ्य कार्मिकों इत्यादि की व्यवस्था राउण्ड द क्लॉक तैयार रखने के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जवाहिर चिकित्सालय को दायित्व सौंपे है। इसी प्रकार मरु महोत्सव के समस्त स्थलों पर होने वाले कार्यक्रम से संबंधित जानकारी अपेक्षित होने पर प्राप्त करने के लिए नायब तहसीलदार निर्वाचन शाखा को दायित्व सौंपा है, वहीं इसके लिए जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। इसके दूरभाष नम्बर 02992-250082 है। इसी प्रकार मरू महोत्सव के दौरान रोशनी, सौन्दर्यकरण, साफ.-सफाई व्यवस्था, सोनार दुर्ग, मुख्य चौराहों पर, ऐतिहासिक पर्यटन स्थलों व सोनार दुर्ग के 99 बुर्जों पर जगमगाती लाइटिंग व्यवस्था के लिए आयुक्त नगरपरिषद जैसलमेर व विद्युत वितरण निगम को दायित्व सौंपा है।
Published on:
09 Jan 2023 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
