8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

न्यूनतम तापमान में और गिरावट, बाहर निकलने लगे गर्म लिबास

स्वर्णनगरी में मौसम के रोज नए रंग दिखने को मिल रहे हैं। दिन में हल्की गर्मी और रात व अलसुबह ठंडक का असर रहा।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

स्वर्णनगरी में मौसम के रोज नए रंग दिखने को मिल रहे हैं। दिन में हल्की गर्मी और रात व अलसुबह ठंडक का असर रहा। सुबह कोहरे का असर भी देखने को मिला, वहीं लोगों ने गर्म कपड़े भी निकालना शुरू कर दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 33.1 व न्यूनतम तापमान 18.0 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। जो मंगलवार को क्रमश: 32.3 और 18.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया था। बुधवार को दोपहर के समय आसमान साफ रहा, लेकिन धूप की तल्खी में कमी महसूस की गई। इससे लोगों को राहत मिली। ऐसे में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को ज्यादा दिक्कतें नहीं आई। सर्दी के मौसम को देखते हुए लोगों ने गर्म ऊनी कपड़ों की खरीदारी भी शुरू कर दी है। दुकानों पर स्थानीय लोग व सैलानी अपने व बच्चों के लिए स्वेटर, जैकेट आदि की खरीदे देखे जा रहे हैं।