
Bihar Crime
पोकरण क्षेत्र के लवां गांव में स्थित पुलिस चौकी के आगे नाकाबंदी के दौरान शराब के नशे में पुलिस बल के साथ अभद्रता करने, गाली गलौच करने व अस्पताल लाते समय कांस्टेबल के हाथ पर काट लेने पर एक व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार सहायक उपनिरीक्षक मालाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि वह पुलिस बल के साथ 3 मई की रात लवां गांव पुलिस चौकी के आगे नाकाबंदी कर रहा था। मध्यरात्रि बाद करीब 2 बजे एक बोलेरो कैम्पर को रुकवाया और पूछताछ की तो उसमें सवार एक व्यक्ति शराब के नशे में आवेश में आकर गाली गलौच करने लगा। पुलिस ने समझाइश की तो उत्तेजित होने लगा। उन्होंने नाम-पता पूछा तो उसने अपना नाम डिडाणिया निवासी प्रतापसिंह बताया। आरोपी ने सहायक उपनिरीक्षक को जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धक्का दिया। पुलिस ने ब्रिथइनलाइजर मशीन से उसके शराब पीए होने संबंधित जांच करने का प्रयास किया, लेकिन आवेश में आकर पुलिस बल से मशीन छीनने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त की। पोकरण के राजकीय अस्पताल लाते समय आरोपी ने कांस्टेबल बलराम के हाथ के कंधे पर मुंह से काटकर चोट पहुंचाई। इसके साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकियां दी। अस्पताल में मेडिकल करवाने के बाद जब पुलिस थाने लाया गया। जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई। पुलिस थाने में आरोपी ने संतरी पहरे पर तैनात महिला कांस्टेबल को भी गालियां दी। आरोपी को हवालात में डालने पर उसने अश्लील हरकतें की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच पुलिस वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ कर रहे है।
Published on:
06 May 2025 08:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
