
पोकरण क्षेत्र के थाट गांव में विवाहिता की दहेज के लिए हत्या कर देने के मामले में पुलिस ने उसकी सास, पति व देवर को गिरफ्तार किया है। जिन्हें न्यायालय में जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार गत 31 अक्टूबर को कस्बे के वार्ड संख्या एक निवासी इकबालखां पुत्र अब्दुल सत्तारखां ने रिपोर्ट पेश की थी कि उसकी बहिन की शादी क्षेत्र के थाट गांव निवासी कफील अहमद पुत्र कासमखां के साथ चार वर्ष पूर्व की गई थी। ससुराल पक्ष के लोग दहेज को लेकर उसे प्रताडि़त कर रहे थे। गत 31 अक्टूबर को उसके पति, सास व देवर ने मिलकर उसके साथ मारपीट की और हत्या करने के बाद आत्महत्या की झूठी सूचना दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशानुसार वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कमलसिंह व अन्य कर्मियों की टीम का गठन किया गया।
वृताधिकारी राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम की ओर से मामले की जांच शुरू की गई। 20 दिनों में मामले का खुलासा करते हुए उन्होंने थाट निवासी मृतका के पति कफील अहमद पुत्र कासमखां व देवर जुबैर पुत्र कासमखां को शुक्रवार और सास उल्फत खातुन पत्नी कासमखां को शनिवार को दहेज के लिए हत्या करने, षड्यंत्र रचने व क्रूरता करने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीनों आरोपियों को शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए। मामले में अनुसंधान जारी है।
Published on:
23 Nov 2024 10:10 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
