30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर में हत्या का खुलासा: पत्नी और युवक ने मिलकर की वारदात, दोनों आरोपी पकड़े गए

सदर थाना क्षेत्र के चांपला गांव में हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

सदर थाना क्षेत्र के चांपला गांव में हुई हत्या की वारदात का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। प्रकरण 2 जून को दर्ज हुआ जब सारला गांव निवासी भंवराराम ने रिपोर्ट दी कि उसके बड़े भाई हरदानराम की पत्नी यशोदा देवी और गांव के ही युवक कलाराम ने मिलकर ट्यूबवेल पर हरदानराम की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैलाशदान जुगतावत व वृताधिकारी रूपसिंह ईंदा के सुपरविजन में थानाधिकारी बगड़ूराम के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम में सहायक उप निरीक्षक गुमानसिंह और मुकेश बीरा, हेडकांस्टेबल जगदीशदान, जसवंतसिंह, शैतानसिंह, चुका, कांस्टेबल देवेन्द्र कुमार, विकास, खीमसिंह, अरविन्दसिंह, चुतराराम, चैनसिंह, सुखवीरसिंह, चालक भैरूलाल, महिला कांस्टेबल, हैमलता, ललीता और कमलेश शामिल रहे। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को दस्तयाब किया। घटना में दोनों घायल हो गए थे, जिन्हें इलाज के लिए जवाहिर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उपचार के बाद उन्हें गिरफ़्तार कर आगे की जांच शुरू की गई है। पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे के कारणों को लेकर भी जांच जारी है।