30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

Watch Video:अकीदत से मनाया जाएगा ईद का पर्व,मुस्लिम समाज के पुरुषों व महिलाओं ने जमकर की खरीदारी

जिले भर में ईद का पर्व सोमवार को अकीदत से मनाया जाएगा। इस दौरान ईदगाह में नमाज अदा कर मुल्क में अमन, चैन व शांति बनाए रखने के लिए अल्ला ताला से दुआ की जाएगी। जैसलमेर जिला मुख्यालय में कदीमी ईदगाह बेरा रोड पर सोमवार को सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी।

Google source verification

जैसलमेर. जिले भर में ईद का पर्व सोमवार को अकीदत से मनाया जाएगा। इस दौरान ईदगाह में नमाज अदा कर मुल्क में अमन, चैन व शांति बनाए रखने के लिए अल्ला ताला से दुआ की जाएगी। जैसलमेर जिला मुख्यालय में कदीमी ईदगाह बेरा रोड पर सोमवार को सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की जाएगी। इसी तरह इसी तरह शहर के डेडानसर मार्ग पर स्थित बड़ी ईदगाह में सोमवार को ईदुल-जुहा की नमाज सुबह 8:30 बजे अदा की जाएगी। ईद से एक दिन पूर्व बाजारों में काफी चहल-पहल देखने को मिली। यहां गड़ीसर मार्ग, आसनी रोड, पंसारी बाजार, सदर बाजार, कचहरी रोड व हनुमान चौराहा पर मुस्लिम समाज के पुरुषों व महिलाओं ने जमकर खरीदारी की। यहां रेडीमेड गारमेंट, मिठाई, शू-स्टोर, सौन्दर्य प्रसाधन आदि की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिली। महिलाओं व बच्चों में भी पर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला।

पोकरण. ईद-उल-अजहा का पर्व सोमवार को कस्बे सहित उपखण्ड क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। स्थानीय मदरसा इस्लामिया दारूल उलूम के मोहतमीम कारी मोहम्मद अमीन ने बताया कि ईद-उल-अजहा का पर्व सोमवार को मनाया जाएगा। इस मौके पर सोमवार को सुबह साढ़े नौ बजे जैसलमेर रोड स्थित शाहजहांनी ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की जाएगी तथा 10 बजे मदरसे में ईद स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। ईद की पूर्व संध्या पर कस्बे में खरीदारी में उत्साह देखने को मिला। ग्रामीण क्षेत्रों से आए मुस्लिम समाज के लोगों ने कस्बे में जमकर खरीदारी की। कपड़े, मिठाइयों, जूते चप्पल सहित अन्य दुकानों पर रविवार को भीड़ देखने को मिली।
मोहनगढ़. क्षेत्र में ईद सोमवार को उत्साह के साथ मनाई जाएगी। इसको लेकर मुस्लिम समुदाय में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ईद से पहले मुस्लिम समुदाय ने जमकर खरीददारी की। कस्बे के बाजार में रविवार को चहल-पहल देखने को मिली। कस्बे के बाजार में रेडिमेड, फैन्सी स्टोर, शू स्टोर, मोबाईल स्टोर, टैलर की दुकान, कपड़े की दुकानों के साथ किराणा, मिठाई, सब्जी की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। ईद की खरीददारी को लेकर मोहनगढ़ के आसपास के गांवों व नहरी क्षेत्र से भी मुस्लिम समुदाय के लोग खरीददारी करने के लिए विभिन्न साधनों से मोहनगढ के बाजार में पहुंचे थे। सोमवार को रामपुरा स्थित ईदगाह स्थल पर सुबह नौ बजे के करीब ईद की नमाज अदा की जाएगी।