30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छत्रैल में रात्रि चौपाल: गांव की चौखट पर प्रशासन, ग्रामीणों की सुनीं समस्याएं

ग्राम पंचायत छत्रैल में शुक्रवार रात प्रशासन गांवों तक पहुंचा। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए।

less than 1 minute read
Google source verification

ग्राम पंचायत छत्रैल में शुक्रवार रात प्रशासन गांवों तक पहुंचा। जिला कलक्टर प्रतापसिंह ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और समाधान के लिए अधिकारियों को मौके पर ही दिशा-निर्देश दिए। चौपाल में ग्रामीणों ने अवैध कब्जे, अतिक्रमण, पट्टा जारी करने, मार्ग अवरुद्ध होने, पेयजल, बिजली, पेंशन, आवास, चिकित्सा, सड़क, राशन, शिक्षा और मनरेगा से जुड़ी परेशानियां सामने रखीं। कई मुद्दों का निपटारा वहीं कर दिया गया।

कलक्टर ने कहा कि समस्याओं का समयबद्ध और पारदर्शी समाधान प्राथमिकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे फील्ड विजिट कर वस्तुस्थिति समझें और नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें।.उन्होंने स्पष्ट किया, प्रशासन गांवों की चौखट पर पहुंचे, यही राज्य सरकार की मंशा है। ग्रामीणों ने चौपाल में आकर समस्याएं सुनने पर आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, ब्लॉक विकास अधिकारी, पीएचईडी, जेडीवीवीएनएल, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राजस्व, पंचायतीराज और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Story Loader