
Patrika news
लाठी (जैसलमेर). गांव में स्थित रेलवे स्टेशन पर गत पांच दिनों से पेयजल व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है। रेलवे स्टेशन पर स्थित टंकी की मुख्य पाइपलाइन गत पांच दिनों से टूटी हुई है। इसके चलते नलों में पानी नहीं आ रहा है। ऐसे में यहां आने वाले यात्रियों को बाजार से पानी खरीदना पड़ रहा है। जबकि यहां कार्यरत कार्मिकों को घरों से बोतलों में पानी लेकर आना पड़ रहा है। गौरतलब है कि स्टेशन पर प्रतिदिन एक दर्जन रेलों का संचालन होता है तथा सैंकड़ों यात्री सफर करते है। यहां पेयजल की व्यवस्था नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है।
करवाया जा रहा है अवगत
गत पांच दिनों से जलदाय विभाग को पाइप लाइन ठीक करने के लिए अवगत करवाया जा रहा है, लेकिन उनकी ओर से पाइपलाइन ठीक नहीं की जा रही है। जिससे परेशानी हो रही है।
रामलाल चौधरी, स्टेशन मास्टर रेलवे स्टेशन, लाठी।
Published on:
26 May 2018 08:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
