
Video: धूप की चमक में बढ़ोतरी, रात का पारा भी बढ़ा
स्वर्णनगरी में बीते कई दिनों से जाड़े की जकडऩ से हैरान-परेशान लोगों को राहत मिलने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। इस दौरान बीते दिवस की तुलना में अधिकतम और न्यूनतम दोनों ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषकर रात का तापमान जो एक रात पहले 5 डिग्री के न्यूनतम स्तर पर थी, वह 2 डिग्री बढकऱ 7 डिग्री तक हो गया। गुरुवार को सुबह की शुरुआत में भी आकाश साफ रहा और समय पर सूर्यदेव की किरणों ने जमीन पर मौसम की ठंडक को कम कर दिया। दिन चढऩे के साथ-साथ सर्दी का असर और कम होता चला गया। अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री तक पहुंच गया। आने वाले दिनों में सर्दी से राहत का सिलसिला और जारी रहने वाला है।
शीतलहर से बेहाल
पोकरण क्षेत्र में चल रहा तेज शीतलहर व कड़ाके की ठंड का दौर लगातार जारी है। जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। हालांकि कुछ दिनों से चल रहा कोहरे व बादलों का दौर गुरुवार को थम गया, लेकिन तेज शीतलहर देर शाम तक भी चलती रही। गुरुवार को दिन चढऩे के साथ तेज सर्द हवा चल रही थी। जिससे लोगों की दिनचर्या देरी से शुरू हुई। कड़ाके की ठंड व तेज शीतलहर के कारण सुबह 9 बजे बाद बाजारों में चहल पहल देखी गई। दोपहर में तेज धूप खिलने से तापमान में भी कुछ बढ़ोतरी भी हुई, लेकिन सर्द हवा के कारण लोगों को गर्म व ऊनी वस्त्र पहनकर घरों से निकलना पड़ा। शाम ढलने के साथ सर्दी का असर बढ़ गया। जिससे रात के समय बाजार जल्दी सूने हो गए।
Published on:
11 Jan 2024 08:17 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
