23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में NSUI ने ‘नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो’ यात्रा की शुरू, जैसलमेर से जयपुर तक साइकिल से चलेंगे हजारों कार्यकर्ता

Rajasthan News: राजस्थान में युवाओं को नशे से दूर कर शिक्षा, खेल और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा' का शुभारंभ हुआ।

2 min read
Google source verification
NSUI Rajasthan

Rajasthan News: राजस्थान में युवाओं को नशे से दूर कर शिक्षा, खेल और स्वस्थ जीवन की ओर प्रेरित करने के उद्देश्य से NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ के नेतृत्व में 'नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा' का शुभारंभ हुआ। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे की लत से बचाना और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की दिशा में अग्रसर करना है।

यात्रा की शुरुआत से पूर्व NSUI का ध्वज फहराया गया, जिससे संगठन की मूल विचारधारा- युवा सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराया गया। इस महत्वपूर्ण अवसर पर कई कांग्रेस नेता, NSUI पदाधिकारी और युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे नेता

इस यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में कई वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल, बायतू विधायक एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व विधायक जैसलमेर रूपाराम, पूर्व जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, जैसलमेर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर सहित बड़ी संख्या में NSUI पदाधिकारी एवं युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : राजस्थान BJP से कौन-कौन बने राष्ट्रीय परिषद के सदस्य? नेशनल प्रेसिडेंट के चुनाव में डालेंगे वोट; यहां देखें लिस्ट

युवाओं के भविष्य के लिए NSUI की पहल

NSUI प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने बताया कि NSUI राजस्थान हमेशा से विद्यार्थियों और युवाओं के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत रही है। नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा इसी संकल्प की एक कड़ी है, जिसका उद्देश्य युवाओं को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालकर उन्हें शिक्षा, खेल, रोजगार और स्वस्थ जीवन की ओर अग्रसर करना है।

प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं, और यदि उन्हें नशे की लत से बचाया जाए, तो वे अपने जीवन को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं। यह यात्रा सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि एक सामाजिक क्रांति है, जो युवाओं को जागरूक कर नशामुक्त राजस्थान के निर्माण की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी। हमें मिलकर इस परिवर्तन को गति देनी होगी।

युवाओं से NSUI की अपील और संदेश

यात्रा के दौरान शिक्षण संस्थानों, युवा संगठनों और विभिन्न सामाजिक समूहों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के तहत नशे के दुष्प्रभावों को उजागर करने के साथ-साथ शिक्षा, खेल और रोजगार के अवसरों पर चर्चा की जाएगी, ताकि युवा सही मार्गदर्शन प्राप्त कर सकें।

NSUI राजस्थान ने कहा कि हम सभी से अपील करते हैं कि इस परिवर्तन की यात्रा में शामिल हों और अपने परिवार, समाज और राज्य को नशामुक्त, सशक्त और समृद्ध बनाने के इस आंदोलन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। राजस्थान को नशामुक्त बनाने का यह संकल्प हम सबकी भागीदारी से ही साकार होगा। NSUI राजस्थान के इस सामाजिक अभियान को समर्थन दें और एक उज्ज्वल भविष्य की नींव रखने में सहभागी बनें।

यह भी पढ़ें : मदन राठौड़ फिर से बने BJP प्रदेशाध्यक्ष, कहा- ‘यह हमारी सरकार, सबसे अच्छी सरकार’; राजे बोलीं- एकजुट, नो गुट, एक मुख’