
सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा की मियाद 31 तक बढ़ाई
सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रथम रक्षापंक्ति का काम करने करने वाले सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में गत 19 जनवरी से चलाए जा रहे ऑपरेशन सर्द हवा अभियान की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पूर्व में यह अभियान 19 से 27 जनवरी तक निर्धारित किया गया था। जानकारी के अनुसार वर्तमान में छाने वाले गहरे कोहरे और कडकड़़ाती सर्दी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑपरेशन सर्द हवा अभियान चलाता है लेकिन इस बार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने की वजह से बल ने चौकसी पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया। ऑपरेशन अलर्ट के तहत सीमापार से कोई अवांछनीय व्यक्ति या वस्तु भारतीय सीमा में नहीं आए, इसके लिए बल के अधिकारी व जवान तारबंदी आसपास सघन पेट्रोलिंग व कड़ी जांच व्यवस्था को अंजाम दे रहे हैं। अभियान अवधि में ऐन सीमा क्षेत्र में ज्यादातर जवानों को तैनात किया गया है और बल के अधिकारी भी सीमा चौकियों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वे सीमा चौकियों में रात्रि विश्राम भी करते हैं।
Published on:
28 Jan 2024 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
