16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा की मियाद 31 तक बढ़ाई

- कोहरे और तेज सर्दी के मद्देनजर लिया निर्णय

less than 1 minute read
Google source verification
सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा की मियाद 31 तक बढ़ाई

सीमा पर ऑपरेशन सर्द हवा की मियाद 31 तक बढ़ाई

सीमाओं की सुरक्षा के लिए प्रथम रक्षापंक्ति का काम करने करने वाले सीमा सुरक्षा बल ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा क्षेत्र में गत 19 जनवरी से चलाए जा रहे ऑपरेशन सर्द हवा अभियान की अवधि को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया है। पूर्व में यह अभियान 19 से 27 जनवरी तक निर्धारित किया गया था। जानकारी के अनुसार वर्तमान में छाने वाले गहरे कोहरे और कडकड़़ाती सर्दी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल ने यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि सीमा सुरक्षा बल प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस के मौके पर ऑपरेशन सर्द हवा अभियान चलाता है लेकिन इस बार 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होने की वजह से बल ने चौकसी पर विशेष ध्यान देने का निर्णय लिया। ऑपरेशन अलर्ट के तहत सीमापार से कोई अवांछनीय व्यक्ति या वस्तु भारतीय सीमा में नहीं आए, इसके लिए बल के अधिकारी व जवान तारबंदी आसपास सघन पेट्रोलिंग व कड़ी जांच व्यवस्था को अंजाम दे रहे हैं। अभियान अवधि में ऐन सीमा क्षेत्र में ज्यादातर जवानों को तैनात किया गया है और बल के अधिकारी भी सीमा चौकियों पर पहुंच कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। वे सीमा चौकियों में रात्रि विश्राम भी करते हैं।