
ओरण परिक्रमा हुई पूर्ण, राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
जैसलमेर/बडोड़ा गांव. छत्रपति वीर आलाजी ओरण सलखा के 550 वर्ष पुराने ओरण को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने के लिए रविवार को शुरू हुई ओरण परिक्रमा व ओरण यात्रा सोमवार को जैसलमेर कलेक्ट्रेट पहुंची तथा जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सुपुर्द कर ओरण को राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग की। सलखा गांव में स्थित छत्रपति वीर आलाजी मंदिर में रविवार को सलखा, कनोई, दूजासर, कुछड़ी, दामोदरा, मोकला सहित अन्य गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। भजन कीर्तन के साथ ओरण की परिक्रमा करते हुए 11 युवाओं का प्रतिनिधि मंडल ओरण यात्रा के रूप में जैसलमेर रवाना हुआ। सुजानसिंह, स्वरूपसिंह, भूरपालसिंह, कूंपसिंह, जेठूसिंह, दीनसिंह, लोकेशकुमार, हरलाल सलखा, कुंदनसिंह मोकला, सुमेरसिंह सांवता, भोपालसिंह ने सोमवार को जैसलमेर पहुंचकर जिला कलक्टर से मुलाकात की। ओरण यात्रा का समापन करने के बाद प्रतिनिधि मंडल ने सलखा सरपंच किशनसिंह भाटी, सुजानसिंह भाटी सलखा, सुमेरसिंह भाटी सांवता के साथ जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सुपुर्द कर बताया कि वर्ष 2012 से इस ओरण को बचाने की मुहिम चलाई जा रही है। उन्होंने बताया कि 2018 में तत्कालीन जिला कलक्टर की ओर से ओरण सर्वेक्षण करवाकर जयपुर में राजस्व विभाग को प्रस्ताव भेजा गया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने ओरण का संरक्षण करते हुए राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करवाने की मांग की है।
Published on:
13 Jul 2021 05:58 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
