4 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भणियाणा मे दूसरे दिन रही शांति, ग्राम पंचायत ने मामला करवाया दर्ज

क्षेत्र के भणियाणा गांव के चौराहे पर निर्मित सर्किल में बुधवार की मध्यरात्रि में एक तस्वीर लगाने पर हुए विवाद व तनाव की स्थिति के बाद शुक्रवार को दिनभर शांति बनी रही।

2 min read
Google source verification
भणियाणा मे दूसरे दिन रही शांति, ग्राम पंचायत ने मामला करवाया दर्ज

पोकरण. भणियाणा सर्किल पर हुआ था विवाद।

पोकरण. क्षेत्र के भणियाणा गांव के चौराहे पर निर्मित सर्किल में बुधवार की मध्यरात्रि में एक तस्वीर लगाने पर हुए विवाद व तनाव की स्थिति के बाद शुक्रवार को दिनभर शांति बनी रही। हालांकि एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल तैनात रहा और पुलिस, आरएसी के जवान दिनभर क्षेत्र में गश्त करते रहे। साथ ही इस घटना के बाद ग्राम पंचायत की ओर से सर्किल पर अतिक्रमण का प्रयास करने का मामला भी दर्ज करवाया गया है। गौरतलब है कि भणियाणा गांव के चौराहे पर स्थित सर्किल के सौंदर्यकरण का कार्य चल रहा है। यहां एक प्रतिमा लगाना प्रस्तावित है। बुधवार की मध्यरात्रि बाद क्षेत्र से कुछ युवा यहां आए और एक महापुरुष की तस्वीर सर्किल में लगाकर उस पर मालाएं पहनाई और भाषण भी दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लाइव चलाया गया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर कानून एवं शांति व्यवस्था संभाली। गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने भी भणियाणा पहुंचकर मौका मुआयना किया। एक पक्ष की ओर से गुरुवार को सर्किल में किसी की प्रतिमा नहीं लगाने की मांग भी की गई थी। घटना के बाद शुक्रवार को दिनभर गांव में शांति व्यवस्था बनी रही। पुलिस बल गांव में तैनात रहा और क्षेत्र में गश्त भी की।
दर्ज करवाया मामला
पुलिस के अनुसार ग्राम पंचायत भणियाणा के ग्राम विकास अधिकारी जसाराम ने एक रिपोर्ट पेश कर बताया कि चौराहे के सौंदर्यकरण के लिए सार्वजनिक चौराहा सौंदर्यकरण भणियाणा के नाम से ग्राम पंचायत की ओर से वित्तीय स्वीकृति जारी की हुई है। जिसका कार्य भी चल रहा है। 22 जून को अलसुबह 3 बजे कुछ अज्ञात लोग 5-6 गाडिय़ेां में सवार होकर आए। उन्होंने चौराहे पर चल रहे सौंदर्यकरण के कार्य पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया। साथ ही राजकीय कार्य में बाधा पहुंचाने की मनसा से शांतिभंग करने की कोशिश की। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। मामले की जांच थानाधिकारी अशोककुमार कर रहे है।