19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घायल मोर व हरिण को किया रेस्क्यू

पोकरण क्षेत्र में दो अलग-अलग गांवों में दो हादसों में मोर व हरिण घायल हो गए। जिन्हें रेस्क्यु कर उपचार किया गया और वन विभाग के अस्थायी रेस्क्यु सैंटर में भर्ती किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
घायल मोर व हरिण को किया रेस्क्यू

पोकरण. घायल हरिण का उपचार करते हुए।

पोकरण. क्षेत्र के सनावड़ा में तूफान व आंधी से घायल हुए राष्ट्रीय पक्षी मोर को रेस्क्यू किया गया। सनावड़ा के मेहरनगर गांव में सोमवार की रात तेज तूफान के कारण एक मोर चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर वन विभाग के भंवरुराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने वन्यजीवप्रेमी नूर मोहम्मदखां के सहयोग से मोर को रेस्क्यू किया और प्राथमिक उपचार के बाद अस्थायी रेस्क्यू सेंटर में भर्ती किया।
हरिण को किया रेस्क्यु
पोकरण क्षेत्र के माड़वा गांव में मंगलवार को कुछ श्वानों ने एक हरिण पर हमला कर उसे घायल कर दिया। जिसका उपचार करवाया गया। माड़वा गांव में सिणला की ढाणी के पास हरिण विचरण कर रहा था। इस दौरान कुछ श्वानों ने उस पर हमला कर घायल कर दिया। यहां से गुजर रहे गांव के नरपतदान, बाबूदान, आवड़दान, अनोपाराम, हरदेव गुर्जर ने छुड़ाया। इसके बाद बाबूराम ने पशु चिकित्सक डॉ.संदीप सिंघल को सूचना दी। उन्होंने माड़वा पहुंचकर हरिण का उपचार किया। इसके बाद हरिण को वन विभाग के कर्मचारी गोरधनसिंह को सुपुर्द किया गया और पोकरण वन विभाग के अस्थायी रेस्क्यू सेंटर में भर्ती कर देखभाल शुरू की गई।