30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तूफानी बारिश में उड़ा पाइप, क्षतिग्रस्त हुआ मकान

- पूर्व में भी हो चुके है हादसे

2 min read
Google source verification
तूफानी बारिश में उड़ा पाइप, क्षतिग्रस्त हुआ मकान

तूफानी बारिश में उड़ा पाइप, क्षतिग्रस्त हुआ मकान

पोकरण. क्षेत्र के माड़वा गांव के पास सड़क किनारे पानी के बड़े पाइप रखे गए है। सुरक्षा के कोई प्रबंध नहीं होने के कारण बुधवार को तेज तूफानी बारिश के दौरान एक बड़ा पाइप उड़कर पास स्थित मकान पर जा गिरा। जिससे मकान क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी व्यक्ति के चपेट में नहीं आने से बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि पोकरण-फलसूण्ड पेयजल लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत पोकरण से फलसूण्ड तक नहर का पानी पहुंचाने के लिए बड़े पाइप लगाने का कार्य किया गया। गत डेढ़ वर्ष पूर्व कार्य पूर्ण हो गया, लेकिन बचे हुए बड़े पाइप कार्यकारी एजेंसी की ओर से सड़क किनारे ही छोड़ दिए गए। इन पाइपों की लम्बाई 40 फीट है तथा वजन में भारी है। आंधी तूफान के दौरान कई बार ये पाइप हवा के साथ लुढ़क जाते है तथा पास स्थित मकानों व अन्य निर्माण कार्यों को नुकसान पहुंचाते है। बुधवार को क्षेत्र में तेज तूफानी बारिश हुई। इस दौरान तेज आंधी के कारण माड़वा गांव की सरहद में रखा एक बड़ा पाइप लुढ़क गया तथा पास स्थित हरचंदराम पुत्र मानाराम भील के मकान से टकरा गया। जिससे मकान की चारदीवारी व अगला हिस्सा पूरी तरह से टूटकर बिखर गया। गनीमत रही कि हादसे के समय परिवार का कोई सदस्य बाहर नहीं होने के कारण बड़ा हादसा टल गया। गौरतलब है कि पूर्व में भी यहां पड़े ऐसे पाइपों के हवा के साथ लुढ़क जाने व मकानों, टांकों व दीवारों के क्षतिग्रस्त हो जाने के हादसे हो चुके है। प्रहलादसर निवासी एडवोकेट रावलराम गोदारा ने बताया कि इस संबंध में उनकी ओर से कई बार कंपनी के अधिकारियों को अवगत करवाया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर उनकी ओर से उपखंड मजिस्ट्रेट न्यायालय में वाद भी दायर किया गया है। बावजूद इसके यहां पड़े पाइपों को हटाने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। जिससे यहां कभी किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता।