जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाडिय़ों ने यूथ नेशनल में जीता स्वर्ण पदक
भारतीय बास्केटबॉल महासंघ की ओर से 39 वी यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया गया।
भारतीय बास्केटबॉल महासंघ की ओर से 39 वी यूथ राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन कोलकाता में 29 नवंबर से 5 दिसंबर तक किया गया। इस दौरान राजस्थान बालक वर्ग की टीम ने कर्नाटका को फाइनल मुकाबले में 87-67 अंकों से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। जिला खेल अधिकारी एवं जैसलमेर अकादमी प्रशिक्षक राकेश बिश्नोई ने बताया कि यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता मैं गत वर्ष की चैंपियन राजस्थान टीम ने इस वर्ष भी खिताब पर अपना कब्जा बरकरार रखा। इस वर्ष जैसलमेर अकादमी के भूपेंद्र सिंह राठौड़, संस्कार सैनी एवं मोहम्मद रज़ा तीन खिलाडिय़ों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक दिलाने में महती भूमिका निभाई। जैसलमेर अकादमी के भूपेंद्र सिंह राठौड़ को यूथ नेशनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता के मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर के खिताब से नवाजा गया। इस वर्ष भी सेमीफाइनल मुकाबला तमिलनाडु के साथ रहा, जिसमें राजस्थान टीम ने तमिलनाडु को 86-54 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।इस वर्ष की राष्ट्रीय विद्यालय बास्केटबॉल प्रतियोगिता 14 वर्ष एवं 17 वर्ष राजनांदगांव छत्तीसगढ़ में भी अकादमी के खिलाडयि़ों ने कांस्य पदक प्राप्त किया था, जिसमें अकादमी के सात खिलाडिय़ों ने राजस्थान टीम का प्रतिनिधित्व किया।
Hindi News / Jaisalmer / जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी के खिलाडिय़ों ने यूथ नेशनल में जीता स्वर्ण पदक