से उत्तर-पूर्व दिशा में पहाड़ी क्षेत्र है। यहां पीछे की तरफ पोकरण से करीब 25 एवं रामदेवरा से 13 किलोमीटर दूर एकां ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित है।
से उत्तर-पूर्व दिशा में पहाड़ी क्षेत्र है। यहां पीछे की तरफ पोकरण से करीब 25 एवं रामदेवरा से 13 किलोमीटर दूर एकां ग्राम पंचायत मुख्यालय स्थित है। एकां गांव के पास ही ऐतिहासिक पंचपीपली धाम स्थित है। यहां बाबा रामदेव का मंदिर, धूणा व भगवान शिव का मंदिर स्थित है। इसके अलावा यहां पास ही ऐतिहासिक पंचपीपली तालाब भी है। यहां वर्षपर्यंत श्रद्धालुओं की आवक होती है। विशेष रूप से बाबा रामदेव के भादवा मेले के दौरान हजारों श्रद्धालु पहुंचते है, जबकि यहां सुविधाओं के नाम पर विशेष व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण श्रद्धालुओं को परेशानी होती है। पंचपीपली का ऐतिहासिक महत्व भी है।
मंदिर में समय-समय पर विकास कार्य अवश्य हुए, लेकिन सरकारी बजट व सहायता नहीं मिलने से ये कार्य नाकाफी साबित हो रहे है। बीकानेर की एक संस्था की ओर से कुछ वर्ष पूर्व मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया गया। ग्राम पंचायत की ओर से तालाब की खुदाई, घाटों की मरम्मत, शौचालय निर्माण करवाए गए। श्रद्धालुओं के लिए कोई विशेष इंतजाम नहीं होने से परेशानी हो रही है।