19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डेजर्ट हॉक बटालियन की साइकिल रैली पहुंची पोकरण !

-पोकरण में हुआ रैली का समापन

2 min read
Google source verification
raily in pokaran

raily in pokaran


पोकरण. डेजर्ट हॉक बटालियन की ओर से गत 10 दिन पूर्व जोधपुर से शुरू की गई साइकिल रैली बुधवार को पोकरण पहुंची। यहां पहुंचने पर बटालियन के अधिकारियों व जवानों की ओर से पोकरण फिल्ड फायरिंग रेंज में उसका स्वागत किया गया।बटालियन के कमान अधिकारी रोबिन चटर्जी ने बताया कि गत 13 फरवरी को बटालियन के कप्तान गौरव पाराशर के नेतृत्व में जोधपुर से शुरूकी गई यह साइकिल विभिन्न गांवों से होते हुए बुधवार को पोकरण पहुंची। यहां पहुंचने पर बटालियन के पूर्व कमान अधिकारी व 1971 के गौरव सैनानी कर्नल बाबूखां ने स्वागत किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल चटर्जी ने डेजर्ट हॉक बटालियन के इतिहास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डेजर्ट हॉक भारतीय सेना की एक विशेष यूनिट है।
जिसकी स्थापना 10 नवम्बर 196 6 को की गई।सेना के रेगिस्तानी क्षेत्र में युद्ध कौशल में निपुण होने के कारण बटालियन ने 1971 में युद्ध में सक्रीय रूप से भाग लिया। इस दौरान बटालियन को दो वीर चक्र, चार सेना मैडल और छह विशेष नामोल्लेख से नवाजा गया।
उन्होंने बताया कि बटालियन के जवानों ने ऑपरेशन पवन, विजय, पराक्रम, रक्षक, मेघदूत में भी सक्रीय रूप से भाग लिया। बटालियन ने देश में कई बार विषम परिस्थितियों में सिविल, प्रशासन के साथ कानून व्यवस्था को बनाए रखने व प्राकृतिक आपदाओं में भी लोगों की सहायता की। उन्होंने सैनिकों के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिताओं में किए गए प्रतिनिधित्व के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि बटालियन के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य पर उसे यादगार बनाने के उद्देश्य से गौरव सैनानियों से संपर्क नाम से साइकिल रैली का आयोजन किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य राज्य के नौजवानों में साहसिक जज्बात पैदा कर देश के प्रति राष्ट्रीय भावना व अपने कर्तव्य के प्रति लगन व समर्पण के भाव पैदा करना है। उन्होंने बताया कि यह साइकिल रैली जोधपुर, नागौर, सीकर, झुंझुनू जिले से होकर 812 किमी की यात्रा कर बुधवार को पोकरण पहुंची।यहां रैली का समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व कमान अधिकारी कर्नल बाबूखां मेहर ने साइकिल रैली के साथ आए सभी अधिकारियों व जवानों की हौसला अफजाई की।

इस अवसर पर उपकमान अधिकारी गगनदीप नंदा, सुबेदार पूंजराजसिंह राठौड़, पूर्व सुबेदार मैजर दीपसिंह हमीरा, मौलवी रहमतुल्ला कासमी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, अधिकारी व जवान उपस्थित थे।