
OLYMPUS DIGITAL CAMERA
पोकरण कस्बे में स्थित शक्तिस्थल पर सरकारी नजरें इनायत हो तो यह पर्यटन के लिहाज से पहचान बन सकेगा। परमाणु परीक्षण के बाद पोकरण ने अपनी पहचान विश्वभर में कायम की। दो दशक पहले कस्बे में जैसलमेर रोड पर खादी भंडार परिसर में शक्तिस्थल की स्थापना की गई, लेकिन जिम्मेदारों की उपेक्षाओं के चलते यह योजना उद्देश्यहीन होकर रह गई है। गौरतलब है कि तत्कालीन जिला कलक्टर डॉ.केके पाठक ने पोकरण कस्बे की विश्वस्तरीय पहचान को देखते हुए यहां देशी विदेशी पर्यटकों के ठहराव व कस्बे के प्रति आकर्षण को बढ़ाने के लिए एक परिकल्पना की। उन्होंने परिकल्पना को मूर्तरूप देते हुए नगरपालिका प्रशासन व खादी ग्रामोद्योग कार्यकर्ताओं के सहयोग से जैसलमेर रोड स्थित खादी भंडार परिसर को शक्तिस्थल के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया, ताकि यहां आने वाले पर्यटकों को पोकरण के शक्तिस्थल होने की एक झलक दिखाई दे सके।
शक्तिस्थल के बुरे दिन कुछ महिनों बाद ही शुरू हो गए थे। इसके बाद सरकार व प्रशासन ने इसके विकास के बारे में न तो कभी सोचा न ही कभी इसकी ओर मुडक़र देखा। इसी के चलते यहां खर्च की गई लाखों रुपए की धनराशि व यहां की गई जी-तोड़ मेहनत सब कुछ बेकार साबित हो रहा है। गत कई वर्षों से जहां आयुद्ध गैलेरी बंद पड़ी है और बाहर पड़े अन्य मॉडल देखरेख के अभाव में खराब हो रहे है।
शक्तिस्थल में नगरपालिका, क्षेत्रीय विधायक व जिला कलक्टर की ओर से दी गई छह लाख की राशि से आयुद्ध गैलेरी, शक्तिस्थल की चारदीवारी, जनसुविधाओं के विकास के साथ ही मरम्मत कार्य करवाया गया था। इसी तरह यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए केन्टीन भी लगाई गई थी। इसके अलावा कुछ कार्य व मॉडल्स का निर्माण सीमा सुरक्षा बल की ओर से भी किया गया था और शक्तिस्थल के बीचोंबीच अमरजवान ज्योति का निर्माण करवाया गया था। जहां देश के नाम गुमनाम शहीदों को यहां पुष्पचक्र चढ़ाकर नमन किया जा सके, जो देखरेख के अभाव में क्षतिग्रस्त होने लगा है। यहां करवाए गए सभी निर्माण कार्य बेकार साबित हो रहे है।
गत कांग्रेस सरकार की ओर से 2023 के बजट में पोकरण में इंदिरा शक्ति पेनोरमा की घोषणा की गई थी। यह पेनोरमा भी कागजों में ही सिमट गया है। कांग्रेस की सरकार जाने के बाद न तो पेनोरमा को लेकर जमीन आवंटित हुई, न ही कोई बजट मिल पाया है। यदि सरकार की ओर से पेनोरमा बनाया जाता है तो पर्यटकों को आकर्षित किया जा सकता है।
Published on:
14 May 2025 10:16 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
