जैसलमेर

पोकरण : 9 दिन में चले ढाई कोष, 2 साल में बनी 8 किलोमीटर सड़कें

राज्य सरकार की ओर से कुछ वर्ष योजना स्वीकृत कर नगरीय क्षेत्रों में डामर सडक़ों का कार्य शुरू करवाया गया। कस्बे में गत 3 वर्षों से स्वीकृत 20 किलोमीटर की सडक़ें अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है।

2 min read
Jun 29, 2025

राज्य सरकार की ओर से कुछ वर्ष योजना स्वीकृत कर नगरीय क्षेत्रों में डामर सडक़ों का कार्य शुरू करवाया गया। कस्बे में गत 3 वर्षों से स्वीकृत 20 किलोमीटर की सडक़ें अभी तक पूर्ण नहीं हो पाई है। हालात यह है कि 20 में से केवल 7.75 किलोमीटर की सडक़ें ही बन सकी है। ऐसे में नौ दिन चले ढाई कोष की कहावत चरितार्थ हो रही है। जानकारी के अनुसार 2021-22 में राज्य सरकार की ओर से बजट में नगरीय क्षेत्रों में डामर सडक़ों के निर्माण की योजना स्वीकृत की गई थी। जिसके अंतर्गत लगातार 3 वर्षों तक अलग-अलग सडक़ों की स्वीकृति मिली। कस्बे में 2023-24 के बजट में 20 किलोमीटर सडक़ों की स्वीकृति मिली थी। इसमें से 2 वर्ष में केवल 7.75 किलोमीटर सडक़ें ही बन सकी है। अभी तक 12.25 किलोमीटर सडक़ें बननी शेष है। सरकार की ओर से राशि स्वीकृति के बाद भी धीमी गति से चल रहे कार्य के कारण लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है और कस्बेवासी क्षतिग्रस्त सडक़ों से आवागमन को मजबूर हो रहे है।

20 किलोमीटर की सडक़ें, 12 किलोमीटर शेष

कस्बे में 2023-24 में 20 किलोमीटर की 46 सडक़ों की स्वीकृति दी गई थी। इनमें से 7.75 किलोमीटर की 16 सडक़ों का निर्माण करवा दिया गया है। 3 वर्ष बाद भी 12.25 किलोमीटर की 30 सडक़ों का निर्माण कार्य शुरू भी नहीं हो पाया है। ऐसे में सरकार की योजना व स्वीकृत की गई धनराशि का आमजन को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है।

हकीकत: जवाबदेही तय नहीं

नगरीय क्षेत्रों में सडक़ों के निर्माण के लिए सरकार की ओर से कस्बे में सार्वजनिक निर्माण विभाग को कार्य दिया गया। विभाग की ढिलाई और जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण 3 वर्ष बाद भी 20 किलोमीटर सडक़ें नहीं बन सकी है। जिसके कारण कस्बेवासी क्षतिग्रस्त सडक़ों से आवागमन को मजबूर हो रहे है। बावजूद इसके न तो जिम्मेदारों की जवाबदेही तय की जा रही है, न ही कोई कवायद हो रही है।

फैक्ट फाइल

  • 3 वर्ष मिली थी स्वीकृति
  • 20 किलोमीटर सडक़ों का करना था निर्माण
  • 30 सडक़ों का निर्माण कार्य नहीं हो पाया शुरू

शीघ्र करवाएंगे निर्माण

3 वर्ष पूर्व सडक़ों की स्वीकृति मिली थी। तंग गलियों में कार्य में कुछ परेशानी हो रही है। शीघ्र ही शेष सडक़ों का निर्माण करवा दिया जाएगा।

  • हर्षवर्धन डाबी, अधिशासी अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग, पोकरण
Published on:
29 Jun 2025 11:59 pm
Also Read
View All

अगली खबर