
patrika news
जैसलमेर. लालच कितनी बुरी बला होती है, यह एक बार फिर कलयुगी संतान ने साबित कर दिया। चंद रुपयो के लालच में एक पुत्र ने अपनी जीवित मॉं को मृत बताकर मॉं के नाम के मुरब्बे को बैच दिया। जब जमीन खरीदने वाले व्यक्ति को इस बात का पता चला तो उसने आरोपित के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया। जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
ऐसे किया फर्जीवाड़ा
पुलिस ने अनुसार आरोपित ने अपनी जीवित मॉं को मृत बताकर पहले तो फर्जी नामांतरण करवाया और इसके बाद कृषिभूमि के मुरब्बे का बैचान कर दिया। इसकी जानकारी जब मुरब्बा खरीदने वाले को मिली तो उसने इसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में दी। जिस पर आरोपित हीरदान के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच की गई। मामला सच साबित होने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
यह है मामला
पोकरण पुलिस ने बाड़मेर जिलांतर्गत गिराब थानाक्षेत्र के बालेवा निवासी एक व्यक्ति को धोखाधड़ी कर अपनी मां के नाम आवंटित मुरबे को फर्जी बेचान करने के आरोप में गिरफ्तार किया।
थानाधिकारी माणकराम विश्रोई ने बताया कि नाचना निवासी हरीशकुमार पुत्र किशनलाल माली की ओर से पुलिस में रिपोर्ट पेश कर बताया गया था कि बालेवा निवासी हीरदान की माता हंजूदेवी के नाम से उपनिवेशन क्षेत्र नाचना के चक संख्या 4 एलएम में एक मुरबा स्थित है। हीरदान ने अपनी माता को मृत बताकर उसका नामांतरणकरण अपने नाम करवा लिया तथा उसे मुरबे का फर्जी बेचान कर दिया, जिसका पंजीयन उपपंजीयन कार्यालय में करवाया गया। उसे कुछ दिन बाद जानकारी मिली कि बेचानकर्ता हीरदान की माता जीवित है तथा हीरदान की ओर से फर्जी नामांतरणकरण करवाकर भूमि का बेचान कर उसके साथ धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच उपनिरीक्षक पदमाराम को सुपुर्द की गई। पुलिस ने हीरदान को धोखाधड़ी कर मुरबे का फर्जी नामांतरणकरण करवाने व बेचान करने के आरोप में गिरफ्तार किया। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया। जहां उसे न्यायिक अभिरक्षा में रखने के आदेश दिए गए।
Published on:
14 Dec 2017 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
