16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीषण गर्मी में बिजली गुल.. जख्मों पर नमक

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर एक तरफ गर्मी सारे रिकॉर्ड तोडऩे पर आमादा है, दूसरी ओर दिन में किसी भी समय विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm news

जैसलमेर जिला मुख्यालय पर एक तरफ गर्मी सारे रिकॉर्ड तोडऩे पर आमादा है, दूसरी ओर दिन में किसी भी समय विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है। दोपहर और उसके बाद शाम के समय भी बिजली की अघोषित कटौती पीछा नहीं छोड़ रही है। सबसे ज्यादा दिक्कतें शहर के ह्रदयस्थल गोपा चौक और उससे लगते क्षेत्रों, जयनारायण व्यास कॉलोनी, शिव मार्ग व उसके आसपास के इलाकों में पेश आ रही है। इन जगहों के अलावा शहर की आवासीय कॉलोनियों व कच्ची बस्तियों के हालात भी जुदा नहीं हैं। भीषण गर्मी से बचाव में आमजन के लिए केवल पंखों व कूलर का ही आसरा होता है। बिजली गुल होने के चलते वे शोपीस बने रहते हैं और लोग पसीने में नहाने को विवश हो जाते हैं।

लम्बी कटौती ने हैरान किया

मंगलवार को शहर के मुख्य हिस्सों में शाम के समय बिजली गुल हुई, जो करीब दो घंटों तक वापस नहीं लौटी। यही समय महिलाओं के लिए खाना पकाने का भी होता है। बिजली गुल हो जाने से काम-व्यवसाय भी प्रभावित हुए। इसके अलावा जिन घरों व प्रतिष्ठानों में इनवर्टर लगे हैं, उनसे कूलर या एयरकंडीशनर नहीं चल सकते। घंटों लम्बी कटौती से इनवर्टर की बैटरी भी जवाब देने लगी। बच्चों व बुजुर्गों को गर्मी में विद्युत कटौती खास तौर पर सता रही है। पंसारी बाजार के निवासी अशोक धीरण ने बताया कि गर्मी के मौसम में विद्युत कटौती से बहुत परेशानियां पेश आती हैं। गोपा चौक निवासी मुकेश कुमार के अनुसार शहर का ह्रदयस्थल कहलाने वाला क्षेत्र बिजली संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।