18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा अगले माह: बासनपीर में छतरियों का निर्माण पूरा, प्रतिमाएं स्थापित

जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में झुंझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा और हदूद पालीवाल की ऐतिहासिक छतरियों के पुनर्निर्माण का काम रविवार को पूर्ण हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में झुंझार रामचंद्र सिंह सोढ़ा और हदूद पालीवाल की ऐतिहासिक छतरियों के पुनर्निर्माण का काम रविवार को पूर्ण हो गया। गत दिनों से वहां डेरा डाले हुए पोकरण विधायक महंत प्रतापपुरी ने रविवार को छतरियों पर कलश चढ़ाया। उपस्थित लोगों ने भारतमाता और रामचंद्रङ्क्षसह और हदूद पालीवाल के जयकारे लगाए। झुंझार धरोहर संरक्षण समिति के सचिव हरिसिंह मिठड़ाऊ ने बताया कि दोनों छतरियों में प्रतिमाओं की स्थापना भी कर दी गई हैं। आगामी महीने में इन प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी और इस मौके पर रात्रि जागरण सहित बड़ा कार्यक्रम होगा। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। हरिसिंह ने छतरियों के निर्माण और इस पूरे प्रकरण में सहयोग व समर्थन करने वालों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

रहेगा पुलिस का पहरा

बासनपीर में दोनों छतरियों के निर्माण के साथ बीते दिनों हुए विवाद का पटाक्षेप हो गया है और गांव सहित क्षेत्र में पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम है। इसके बावजूद ऐहतियात के तौर पर छतरी स्थल पर पुलिस का बंदोबस्त रहेगा। जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में भी वहां पुलिस की अस्थाई चौकी बनी रहेगी। गौरतलब है कि बासनपीर में तालाब के पास करीब दो सौ साल पुरानी छतरियों के पुनर्निर्माण कार्य के दौरान गांव के लोगों जिनमें महिलाएं व बच्चे भी शामिल थे, ने काम करवाने वाले लोगों व पुलिस पर पथराव किया था। जिससे यह मामला खासा तूल पकड़ गया। पुलिस ने इस मामले में 2 मुख्य षड्यंत्रकर्ताओं सहित 23 जनों को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। यह प्रकरण प्रदेश भर में चर्चाओं में बन गया था। जहां पोकरण विधायक गुरुवार शाम से छतरी स्थल पर जमे हुए थे, वहीं जैसलमेर विधायक छोटूङ्क्षसह भाटी ने जयपुर जाकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पूरे प्रकरण से अवगत करवाने के साथ विस्तृत ज्ञापन सौंपा।