29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्री डीएलएड परीक्षा: 6562 अभ्यर्थियों में से 5876 पहुंचे परीक्षा केंद्र

रविवार की सुबह शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर प्री डीएलएड परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का उत्साह देखने लायक था।

less than 1 minute read
Google source verification

रविवार की सुबह शहर के 11 परीक्षा केंद्रों पर प्री डीएलएड परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों का उत्साह देखने लायक था। सुबह से ही केंद्रों के बाहर परीक्षार्थियों का तांता लगा हुआ था, हर कोई अपने भविष्य को लेकर गंभीर नजर आ रहा था। कुल पंजीकृत 6562 अभ्यर्थियों में से 5876 परीक्षा केंद्रों तक पहुंच सके, जो करीब 89.5 प्रतिशत की उपस्थिति दर्शाता है। पहली पारी में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक 3297 में से 2931 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे, जबकि दूसरी पारी दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक आयोजित हुई, जिसमें 3265 में से 2945 ने परीक्षा दी। इस दौरान कुल 686 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते माहौल कड़ा और अनुशासित था। परीक्षा केंद्रों पर प्रशासन और पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने निरीक्षण किया। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए प्रवेश से पहले कड़ी तलाशी और पहचान सत्यापन हुआ। जिला समन्वयक डॉ. एसएस मीणा ने बताया कि परीक्षा के दौरान सभी आवश्यक इंतजाम किए गए, ताकि परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो। नोडल अधिकारी महेश बिस्सा ने बताया कि मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, नोट्स और अन्य किसी भी नकल सामग्री के साथ परीक्षा केंद्रों में प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित था। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों में कोई भी अनावश्यक वस्तु लेकर आने से बचने की हिदायत दी गई थी। परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावक भी परीक्षा की शुरुआत से लेकर खत्म होने तक केंद्र के बाहर मौजूद रहे।

Story Loader