29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्रा रोग की रोकथाम: एडीएम ने किया निरीक्षण, दवा वितरण में तेजी लाने के निर्देश

जैसलमेर जिले में कर्रा रोग की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों का अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने औचक निरीक्षण किया।

less than 1 minute read
Google source verification

जैसलमेर जिले में कर्रा रोग की रोकथाम के लिए की जा रही तैयारियों का अतिरिक्त जिला कलक्टर परसाराम ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक कार्यालय में पहुंचकर औषधि भंडार का अवलोकन किया और भंडारपाल से स्टॉक रजिस्टर के माध्यम से मिनरल मिक्सर सहित आवश्यक दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान 25 बैग यानी 750 पैकेट मिनरल मिक्सर स्टॉक में पाए गए। निरीक्षण के दौरान कोल्ड चैन रूम और वैक्सीनेशन व्यवस्था का भी जायजा लिया गया। एडीएम ने निर्देश दिए कि जिन क्षेत्रों में कर्रा रोग का फैलाव अधिक है, वहां मोबाइल वेटनरी यूनिट की 22 एम्बुलेंसों के जरिए पशुपालकों को मिनरल मिक्सर और एक्टिवेटेड चारकोल तत्काल उपलब्ध कराए जाएं। उन्होंने कहा कि पशुचिकित्सालयों व उपकेन्द्रों के प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में प्रतिदिन मिनरल मिक्सर का वितरण सुनिश्चित करें। साथ ही विद्यालयों और गांवों में संगोष्ठियों के माध्यम से पशुपालकों को इस रोग के लक्षण, बचाव और उपचार की जानकारी दी जाए, जिससे समय रहते रोकथाम संभव हो सके।

मृत पशुओं को खुले में न छोड़ें

उन्होंने खासतौर पर निर्देश दिए गए कि मृत पशुओं को खुले में न छोडक़र गांव से दूर गड्ढा खोदकर दफनाया जाए, ताकि संक्रमण का खतरा न फैले। संयुक्त निदेशक पशुपालन उमेश वरगंटीवार ने बताया कि विभाग की टीमें लगातार गांव-गांव जाकर बीमार पशुओं का इलाज कर रही हैं। बाहरी जिलों से आए विशेषज्ञ चिकित्सक व निरीक्षक दल भी इस कार्य में लगे हुए हैं। सभी संस्थाओं में आवश्यक दवाओं की आपूर्ति कर दी गई है और जिले भर में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिला मुख्यालय पर कर्रा रोग नियंत्रण के लिए कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है।

Story Loader