
pokara n
पोकरण. क्षेत्र के छायण गांव में ग्रामीणों ने एक जुलूस निकालकर सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तथा गैंगस्टर आनंदपालसिंह फर्जी एनकाउंटर की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की। उन्होंने चौराहे से मुख्य बाजार एक जुलूस निकाला। इस दौरान युवकों ने सरकार के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की। युवकों ने मुख्यमंत्री का पुतला जलाया तथा विरोध प्रदर्शन किया।
झिनझिनयाली. आनंदपाल एनकाउंटर को लेकर जैसलमेर जिले झिनझिनयाली कस्बे में राजपूत समाज व रावणा राजपूत समाज ने गुरुवार को जुलूस निकालकर एनकाउंटर मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है। झिनझिनयाली क्षेत्र के राजपूत समाज व रावणा राजपूत समाज की ओर से आनन्दपाल एनकाउंटर तथा गत जून को जिले में चुतरसिंह एनकाउंटर मामले में सुबह जैसलमेर चौराहा से पुलिस थाना तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए रोष जताया। समाज के सदस्यों ने समूचे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर थानाधिकारी जगतसिंह को ज्ञापन सौंपा और निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
मोहनगढ़ आनंदपालसिंह एनकाउंटर को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी विरोध के स्वर अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसे में कस्बे में गुरुवार शाम पांच बजे के बाद ग्रामीणों की ओर से कस्बे के मुख्य चौराहे पर मुख्यमंत्री का पुतला फूंका गया।
Published on:
30 Jun 2017 08:33 am
बड़ी खबरें
View Allअलवर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
