29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका शिक्षा को दें बढ़ावा, समाज को करें संगठित

- जनजागरण कार्यक्रम में समाज के मुद्दों पर चर्चा

2 min read
Google source verification
बालिका शिक्षा को दें बढ़ावा, समाज को करें संगठित

बालिका शिक्षा को दें बढ़ावा, समाज को करें संगठित

रामदेवरा. राजस्थान सरकार के अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ, उपनिवेशन, कृषि सिंचित क्षेत्र विकास एवं जल उपयोगिता विभाग के मंत्री व पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने कहा कि समय की जरुरत के अनुसार युवाओं को आगे आकर समाज के विकास के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। साथ ही बालिका शिक्षा को भी बढ़ावा देना चाहिए। गांव के रावचरिया माता मंदिर परिसर के पास आदिवासी भील समाज की ओर से रविवार को जनजागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा को लेकर आदिवासी भील समाज जागरुक हो रहा है। इस जागरुकता को बढ़ाते हुए बालिकाओं को भी शत प्रतिशत शिक्षित करें तथा उच्च शिक्षा दिलाकर समाज को नई दिशा दें, ताकि राष्ट्र के विकास में भागीदार बन सके। उन्होंने कहा कि एक बालिका पढ़ती है तो दो परिवार शिक्षित होते है। इसलिए बालिकाओं को शिक्षित करना व उच्च शिक्षा दिलाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि को जीतने के बाद सभी समाजों के हित में कार्य करना चाहिए। कुछ जनप्रतिनिधि समाज या पार्टी के लिए कार्य करते है, जो गलत है। जीतने के बाद पूरा क्षेत्र व जनता समान है तथा सभी के हित को ध्यान में रखकर विकास कार्य करवाना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए, ताकि सभी को राहत मिल सके। उन्होंने समाज के लोगों को एकजुट रहने तथा समाज के हित में कार्य करने की बात कही। मंत्री ने समाज के विकास के लिए विधायक मद से 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। इससे पूर्व समाज के लोगों ने 21 किलो की माला से मंत्री का अभिनंदन किया।
इन्होंने रखे विचार
कार्यक्रम में भील समाज की प्रदेश उपाध्यक्ष कीर्तिसिंह भील ने कहा कि बाबा साहब के दिए शिक्षित बनो, संगठित रहो और आगे बढ़ो के सिद्धांत पर चलें, ताकि समाज को नई दिशा मिल सके। उन्होंने कहा कि जब तक समाज एकजुट नहीं होगा, तब तक समाज का विकास संभव नहीं है। उन्होंने शिक्षा व बालिका शिक्षा पर जोर देते हुए शिक्षित होकर समाज को राष्ट्र की मुख्यधारा में जोडऩे की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौथाराम भील ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन देव चौहान ने किया। इस मौके पर भील समाज विकास समिति रामदेवरा के अध्यक्ष लालाराम, उपाध्यक्ष छगनाराम सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बालिका शिक्षा को दें बढ़ावा
कार्यक्रम में भील समाज की बालिका हेमा ने जनजागरण को लेकर अपना उद्बोधन दिया। जिसकी सभी ने सराहना की। उन्होंने बालिका शिक्षा को लेकर समाज को आगे आने की बात कही। बालिका की ओर से दिए गए भाषण की सभी ने सराहना की तथा करतल ध्वनि के साथ हौसला अफजाई की।

Story Loader