29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीएलआर पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन

- जलापूर्ति सुचारु कर पेयजल संकट से दिलाएं निजात

less than 1 minute read
Google source verification
जीएलआर पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन

जीएलआर पर चढ़कर किया विरोध प्रदर्शन

भणियाणा. क्षेत्र के इन्द्रानगर गांव में पेयजल समस्या से त्रस्त ग्रामीणों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। कई युवा जीएलआर पर चढ़ गए और जमकर नारेबाजी की। करीब दो घंटे तक विरोध प्रदर्शन के बाद सरपंच व विभाग के कार्मिकों की समझाइश पर ग्रामीणों ने विरोध स्थगित कर 7 दिन बाद उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। ग्रामीणों ने बताया कि इन्द्रानगर में 300 से अधिक लोग निवास करते है। यहां बारठ का गांव में निर्मित स्वच्छ जलाशय से जलापूर्ति की जाती है। गत कई दिनों से यहां जलापूर्ति व्यवस्था बाधित पड़ी है। जिसके कारण ग्रामीणों को ट्रैक्टर टंकियों से पानी खरीदकर मंगवाना पड़ रहा है। जिससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में कई बार जिम्मदारों को अवगत करवाया गया, लेकिन उनकी ओर से जलापूर्ति सुचारु करने को लेकर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इसी को लेकर गुरुवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में निर्मित जीएलआर के पास बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हुए। कई युवा जीएलआर के ऊपर चढ़ गए और ग्रामीण नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन करने लगे। गांव के जसवंतसिंह ने बताया कि जब जलदाय विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया तो उनके अनुसार बारठ का गांव एसआर से हो रही जलापूर्ति पोकरण-फलसूंड पेयजल लिफ्ट परियोजना के अंतर्गत है और कार्य ठेकेदार को दिया गया है। परियोजना के अधिकारियों को अवगत करवाने के बाद भी यहां जलापूर्ति सुचारु नहीं हो रही है। सूचना पर सरपंच गुड्डीदेवी मौके पर पहुंची और जलदाय विभाग के अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि शीघ्र ही जलापूर्ति सुचारु कर दी जाएगी। ग्रामीणों ने फिलहाल विरोध प्रदर्शन स्थगित करते हुए बताया कि यदि 7 दिन में जलापूर्ति सुचारु नहीं की गई तो उनकी ओर से उग्र आंदोलन किया जाएगा।

Story Loader