24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसलमेर

biperjoy update : बिपरजॉय से चला बारिश का दौर, मौसम हुआ सुहावना

मौसम विभाग की ओर से जारी की गई मौसम विभाग की चेतावनी का असर पोकरण क्षेत्र में भी शुक्रवार को दोपहर बाद से देखने को मिल रहा है। शनिवार को भी बारिश के कारण मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से त्रस्त लोगों को राहत मिली।

Google source verification

पोकरण. बिपरजॉय की चेतावनी के बाद शुक्रवार शाम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर देर रात तक जारी रहा। इसके बाद मध्यरात्रि बाद शनिवार को अलसुबह फिर बारिश व हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर सुबह 9 बजे तक जारी रहा। इसी प्रकार शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे हल्की बारिश व रिमझिम फुहारें चलने लगी, जो दोपहर बाद तक जारी रही। बिपरजॉय के कारण हो रही बारिश से सड़कों के साथ ही जगह-जगह पानी जमा हो गया और आमजन को परेशानी हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम ठंडा व सुहावना हो गया। पोकरण के साथ ही क्षेत्र केे रामदेवरा गांव में भी बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।