पोकरण. बिपरजॉय की चेतावनी के बाद शुक्रवार शाम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर देर रात तक जारी रहा। इसके बाद मध्यरात्रि बाद शनिवार को अलसुबह फिर बारिश व हल्की बूंदाबांदी का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुककर सुबह 9 बजे तक जारी रहा। इसी प्रकार शनिवार को दोपहर करीब डेढ़ बजे हल्की बारिश व रिमझिम फुहारें चलने लगी, जो दोपहर बाद तक जारी रही। बिपरजॉय के कारण हो रही बारिश से सड़कों के साथ ही जगह-जगह पानी जमा हो गया और आमजन को परेशानी हुई। बारिश के कारण लोगों को गर्मी से राहत मिली और मौसम ठंडा व सुहावना हो गया। पोकरण के साथ ही क्षेत्र केे रामदेवरा गांव में भी बारिश से मौसम खुशगवार हो गया।