
केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि राजस्थान ने कड़ी धूप को हरित और स्वच्छ ऊर्जा में बदल दिया है। पहले सौर ऊर्जा में गुजरात आगे था, लेकिन अब राजस्थान भी सशक्त प्रतिस्पर्धी बनकर उभरा है। उन्होंने गुरुवार को पोकरण क्षेत्र के भिणाजपुरा गांव में रिन्यू कंपनी के 975 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट का लोकार्पण किया। जोशी ने कहा कि यह देश का पहला ऐसा सोलर प्लांट है, जिसमें 90 प्रतिशत सामग्री राजस्थान की है। इससे मेक इन इंडिया के साथ मेक इन राजस्थान को भी बल मिला है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार के समय प्रदेश से सहयोग नहीं मिला, लेकिन अब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि जैसलमेर और पोकरण जैसे सरहदी क्षेत्र अब सौर ऊर्जा में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में नवीनीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में ठोस कार्य हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से राजस्थान को हरित और उज्ज्वल बनाएंगे, ताकि इसे विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल किया जा सके।
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि यह 1 गीगावाट क्षमता वाला प्लांट पूरी तरह से चालू हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2030 तक 500 गीगावाट सौर ऊर्जा उत्पादन के लक्ष्य की दिशा में यह बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि 2027 तक किसानों को दिन में बिजली देने की योजना पर काम जारी है।
रिन्यू कंपनी के सीईओ सुमंत सिन्हा ने कहा कि यह प्लांट केवल 15 महीनों में तैयार कर चालू किया गया है। इसकी बिजली राजस्थान में ही आपूर्ति की जाएगी।
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान मंच के पीछे कारपेट के नीचे वायरिंग में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों व सुरक्षाकर्मियों ने रेत डालकर आग बुझाई।
Published on:
17 Apr 2025 08:30 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
