29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: पोखरण में आसमान से गिरी संदिग्ध वस्तु का खुलासा, IAF ने बताया सच

राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज इलाके के पास आसमान से एक संदिग्ध वस्तु गिरने से जमीन पर गहरा गड्ढा हो गया। इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने संदिग्ध वस्तु को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।

less than 1 minute read
Google source verification
Rajasthan: IAF revealed the truth about Suspicious object fallen from the sky in Pokhran Firing Range

जमीन पर गिरा लड़ाकू विमान का एक एयर स्टोर

Jaisalmer News: बुधवार (21 अगस्त) को राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज इलाके के पास आसमान से एक संदिग्ध वस्तु गिरने से जमीन पर गहरा गड्ढा हो गया। इस सूचना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। कुछ ही समय बाद मौके पर पुलिस पहुंची। जिस क्षेत्र में संदिग्ध वस्तु गिरी थी, उसका निरीक्षण किया गया और तस्वीरें ली गईं। पुलिस व एजेंसियां इसकी गहनता से जांच कर रही थी। इधर, इसकी सूचना इंडियन एयर फोर्स (IAF) अधिकारियों को दी गई। कुछ ही समय बाद इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने संदिग्ध वस्तु को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया।

लड़ाकू विमान से गिरा था संदिग्ध वस्तु

संदिग्ध वस्तु को लेकर IAF ने सोशल मीडिया एक्स के जरिए जानकारी दी। उन्होंने लिखा," तकनीकी खराबी के कारण आज पोखरण फायरिंग रेंज क्षेत्र के पास भारतीय वायु सेना (IAF) के लड़ाकू विमान का एक एयर स्टोर अनजाने में रिलीज हो गया। घटना की जांच के लिए भारतीय वायुसेना द्वारा जांच के आदेश दे दिए गए हैं। जान-माल के किसी नुकसान की खबर नहीं है"

ग्रामीणों की आशंका सही साबित हुई

आसमान में तेज धमाके के साथ संदिग्ध वस्तु गिरने की घटना जैसलमेर के रामदेवरा के पास राठौडा से करीब दो किमी दूर पूर्व दिशा में हुई। तेज धमाके और धुएं के गुबार से लोगों में दहशत का माहौल बन गया। ग्रामीणों की सूचना पर रामदेवरा पुलिस जाब्ता सहित मौके पर पहुंची। ग्रामीणों ने बताया- यह संदिग्ध वस्तु आसमान से गुजर रहे एक हवाई जहाज से गिरी। जिससे तेज धमाके के साथ जमीन में गहरा गड्ढा हो गया।

यह भी पढ़ें : पुलिस ने किया खुलासा, पैसों की लालच में नौकर ने दोस्त के साथ मिलकर की हत्या