24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेत में छिपा राज: जैसलमेर बॉर्डर पर मिले युवक-किशोरी के शव, पाकिस्तानी सिम ने बढ़ाई खुफिया हलचल

Jaisalmer News: शवों की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 4-5 दिन पुराने हो सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

फाइल फोटो

India-Pak Border News: जैसलमेर से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। भारत-पाकिस्तान सीमा के पास रेत के टीलों में युवक और एक नाबालिग लड़की के शव बरामद हुए हैं। यह घटना सादेवाला क्षेत्र की बताई जा रही है, जो भारत की सीमा में आता है। शवों की हालत को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह 4-5 दिन पुराने हो सकते हैं।

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि दोनों शवों के पास से पाकिस्तानी सिम कार्ड और पहचान पत्र (ID Card) बरामद हुए हैं। इससे आशंका जताई जा रही है कि दोनों पाकिस्तानी नागरिक हो सकते हैं, जो संभवतः सीमा पार करके भारत में घुसे थे।
पुलिस और खुफिया एजेंसियां अब यह जानने में जुटी हैं कि ये युवक और लड़की कौन थे, किस मकसद से भारत आए थे और उनकी मौत कैसे हुई? प्राथमिक जांच में शवों पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं, जिससे संभावना जताई जा रही है कि मौत का कारण प्यास या प्राकृतिक परिस्थितियां हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें: जयपुर के 5 Star Hotel में कपल का प्राइवेट वीडियो लीक, बाहर खड़े होकर वीडियो बनाते रहे लोग, रोड जाम

दोनों शवों को रामगढ़ अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, वहीं खुफिया एजेंसियां पाकिस्तानी कनेक्शन को लेकर भी जांच कर रही हैं।