
राष्ट्रीय राजमार्ग-11 के किनारे स्थित बरसाती नाला क्षतिग्रस्त होने के बावजूद मरम्मत को लेकर कोई कवायद नहीं की जा रही। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की पाइपलाइन फटने से नाले को भी भारी नुकसान हुआ था, लेकिन महीनों बीतने के बाद भी इसकी मरम्मत नहीं हुई। ग्रामीणों ने इसे बड़ा खतरा बताते हुए तुरंत सुधार कार्य की मांग की है।
ग्रामीणों के अनुसार नाले के ऊपर रखे गए पटरे पाइपलाइन सुधार कार्य के दौरान हटा दिए गए थे, जिससे इसका बड़ा हिस्सा खुला पड़ा है। रात के समय वाहन चालकों और राहगीरों के लिए यह बड़ा जोखिम बन चुका है। यहां दुर्भाग्यवश बड़़ी दुर्घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
बरसाती नाले के साथ-साथ हाईवे पर फैली रेत भी परेशानी बढ़ा रही है। पाइपलाइन मरम्मत के दौरान डाली गई चिकनी मिट्टी अब हटाई नहीं गई, जिससे सडक़ पर रेत के ढेर जमा हो गए हैं। वाहनों के गुजरते ही यह रेत उड़ती है, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को आवागमन में दिक्कतें आ रही है।
Published on:
19 Mar 2025 10:57 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
