
रामदेवरा क्षेत्र में गर्मी के बढ़ते तेवर के साथ ही बिजली आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह लडख़ड़ा गई है। रविवार को सुबह से देर रात तक बार-बार ट्रिपिंग ने आमजन को झुलसा कर रख दिया। स्थिति यह रही कि 24 घंटे के भीतर दर्जनभर बार बिजली की आंख मिचौली ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया।
भीषण गर्मी के कारण ट्रांसफार्मर लगातार ओवरलोड हो रहे हैं और केबलों में बार-बार फॉल्ट आ रहा है, जिससे बिजली सप्लाई ठप हो रही है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि उपभोक्ता जब मदद के लिए संबंधित कार्मिकों को फोन करते हैं, तो या तो मोबाइल स्विच ऑफ आते हैं या फिर फोन नहीं उठाया जाता।
इन दिनों रामदेवरा में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है। गर्म हवाओं के बीच लोग राहत के लिए कूलर और एसी का सहारा ले रहे हैं, जिससे बिजली की मांग अचानक बढ़ गई है। मांग के मुकाबले ट्रांसफार्मरों की क्षमता बेहद कम साबित हो रही है, जिसके चलते फीडर बार-बार फेल हो रहे हैं।
नाचना फीडर से जुड़ा रामदेवरा गांव इन दिनों सबसे अधिक प्रभावित हो रहा है। दिन में गर्मी से लोग बेहाल हैं तो रात में बिजली कटौती ने नींद छीन ली है। कई बार ट्रिपिंग के बाद घंटों तक बिजली बहाल नहीं हो पाती।
ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद न तो अधिकारी संपर्क में आते हैं और न ही फॉल्ट सुधारने के लिए समय पर पहुंचते हैं। लोग दिनभर इधर-उधर भटकते रहते हैं लेकिन समाधान नहीं होता।
Published on:
21 Apr 2025 10:40 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
