
जैसलमेर जिले में रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देने वाले रामदेवरा रेलवे स्टेशन की दुर्दशा यात्रियों के लिए मुसीबत बन गई है। स्टेशन पर सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है, पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है और भीषण गर्मी में ठंडे पानी की सुविधा तक नहीं है। लेकिन जिम्मेदार मौन साधे हुए हैं।
स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और विश्रामगृह में गंदगी का साम्राज्य है। सफाई के अभाव में यात्रियों को दुर्गन्ध और असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, प्लेटफॉर्म और टिकट खिडक़ी के आसपास पशु डेरा जमाए रहते हैं, जिससे यात्रियों को हर समय हादसे का डर सताता है। ट्रेन के आगमन के समय भी ये पशु यात्रियों के बीच घुसकर अफरा-तफरी मचा देते हैं।
रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्याऊ तो बनी हुई हैं, लेकिन कई जगहों पर पानी उपलब्ध ही नहीं है। स्टेशन मास्टर कक्ष के पास बनी प्याऊ पर पानी की निकासी की समस्या इतनी गंभीर है कि नलों के पास ही पानी जमा रहता है, जिससे गंदगी और कीचड़ फैल गया है।
स्टेशन की अव्यवस्थाओं पर जिम्मेदारों का ध्यान अब तक नहीं गया है। बाबा रामदेव के समाधि स्थल के कारण रोजाना हजारों श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं, लेकिन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है।
Published on:
24 Mar 2025 10:15 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
