
रजाक के घर उजियारा तो सांगसिंह बने श्यामसिंह
पोकरण. राज्य सरकार की ओर से शुरू किए गए प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आयोजित हो रहे शिविरों में ग्रामीणों के कार्य हो रहे है। जिससे उन्हें राहत मिल रही है। लंबे समय बाद समस्याओं का समाधान होने से ग्रामीणों के चेहरों पर खुशी नजर आ रही है। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बांधेवा में मंगलवार को प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान कई ग्रामीणों ने योजनाओं का लाभ लेते हुए अपनी लंबित समस्याओं का समाधान करवाया। भणियाणा उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने बताया कि शिविर में रजाकशाह पुत्र रमजानशाह ने घरेलू विद्युत कनेक्शन करने के लिए आवेदन जमा करवाया। देश की आजादी के वर्षों बाद भी रजाक के घर विद्युत कनेक्शन नहीं होने की जानकारी मिलने पर शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी ने तत्काल डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिस पर विद्युत कनेक्शन जारी कर तत्काल मीटर सुपुर्द किया गया। इसी प्रकार मसूरिया निवासी 80 वर्षीय श्यामसिंह ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जमाबंदी में वर्षों से उनका नाम सांगसिंह दर्ज है। जिसके कारण केसीसी सहित अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। महंगाई राहत कैम्प व प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिविर के दौरान श्यामसिंह ने जमाबंदी में अपना नाम शुद्ध करवाने के लिए आवेदन शिविर प्रभारी व उपखंड अधिकारी को जमा करवाया। शिविर प्रभारी ओमप्रकाश ने तत्काल तहसीलदार फलसूंड को निेर्दशित किया। उन्होंने दस्तावेजों की जांच कर पटवारी व राजस्व अधिकारियों ने तत्काल नामांतरण करने की कार्रवाई की। सांगसिंह से श्यामसिंह नाम शुद्ध हो जाने पर उन्होंने खुशी जताते हुए अधिकारियों का आभार जताया। शिविर में पूर्व जिला प्रमुख व जिला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने नाम शुद्धि के बाद जमाबंदी श्यामसिंह को सुपुर्द की।
सरकार की योजनाओं का लें लाभ
शिविर के दौरान जिला परिषद सदस्य अब्दुला फकीर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सरकार की ओर से 4 सालों में कई योजनाओं का संचालन किया गया है। जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। उन्होंने योजनाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी और उनका लाभ लेने का आह्वान किया। साथ ही पोकरण क्षेत्र में दी गई सौगातों से अवगत करवाया। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम ने महंगाई राहत कैम्प के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश ने शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यों से अवगत करवाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
Published on:
25 Apr 2023 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
