
जैसलमेर मुख्यालय के समीपवर्ती अमरसागर और किशनघाट गांवों को जैसलमेर नगरपरिषद में शामिल किए जाने संबंधी राज्य सरकार की अधिसूचना के विरोध में मंगलवार को एक बार फिर इन दोनों गांवों के बाशिंदे बड़ी संख्या में सडक़ पर उतरे और कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने सरकार के इस निर्णय को अहनीय बताया और कहा कि वे दोनों गांवों को शहरी क्षेत्र में शामिल करने के फैसले का पुरजोर ढंग से विरोध करते रहेंगे। बाद में ग्रामीणों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिसूचना को निरस्त करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया। गत दिनों भी अमरसागर व किशनघाट के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर विरोध जताया था और ज्ञापन सौंपे थे।
मंगलवार दिन में निकाले गए जुलूस में दोनों गांवों के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। इनमें महिलाओं व बच्चों की भी मौजूदगी रही। जुलूस में शामिल लोगों ने हाथों में बैनर और तख्तियां थाम रखी थी। उन्होंने सरकार के निर्णय को अनुचित बताते हुए उसे निरस्त करने की मांग की। जुलूस में महंत बाल भारती, अमरसागर सरपंच पूनम मेघराज परिहार, पूर्व सरपंच देवकाराम सोलंकी और भोजराज कच्छावा, भगवान सिंह परिहार, कमल सोलंकी, अनिल भाटी, दिनेश शर्मा विजय बिस्सा, राम भील, प्रकाश शर्मा, माली सैनी समाज अध्यक्ष देवीलाल पंवार, कल्याण राम पंवार, लक्ष्मण सोलंकी आदि उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि नगरपरिषद क्षेत्र के परिसीमन की कवायद के सिलसिले में पहले अमरसागर, किशनघाट के साथ बड़ाबाग और मूलसागर गांवों को भी जैसलमेर नगरपरिषद क्षेत्र में शामिल करने का प्रस्ताव भिजवाया गया था। जिसे सरकार ने पुनर्विचार के लिए प्रशासन को भेजा और उसके बाद अमरसागर व किशनघाट को शहर सीमा में शामिल किए जाने के प्रस्ताव को सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी। दोनों गांवों के ग्रामीणों की आपत्ति है कि वर्तमान में उन्हें पंचायतीराज की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलता है, जो नगरपरिषद क्षेत्र में आने से बंद हो जाएगा। इसी तरह से दोनों गांवों के निवासी पशुपालक हैं और उनके आजीविका का मुख्य स्रोत पशुपालन व खेती है। नगरपरिषद क्षेत्र में आ जाने से उनके पशुओं को विचरण करने में परेशानी होगी।
Published on:
25 Mar 2025 10:17 pm

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
