
सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का लिया संकल्प
पोकरण. राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती शनिवार को क्षेत्र में श्रद्धा के साथ मनाई गई। साथ ही कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कस्बे के गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा व शास्त्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए गए। नगरपालिका के वरिष्ठ पार्षद नारायणलाल रंगा, अधिशासी अधिकारी तनुजा सोलंकी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सांकड़ा ब्लॉक संयोजक अमृतलाल विश्रोई, सहसंयोजक हेमंतकुमार पालीवाल, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षाधिकारी विष्णुकुमार छंगाणी, नगरपालिका के सहायक राजस्व अधिकारी रामस्वरूप गुचिया, कैलाश माली आदि ने महात्मा गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वक्ताओं ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला तथा देश के विकास में भागीदार बनने की बात कही। साथ ही बापू के प्रिय भजनों का गायन भी किया गया।
हुई प्रतियोगिता
कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में प्रधानाचार्य अशोककुमार नागौरा ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला तथा उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर केक काटकर जयंती मनाई। विद्यालय परिसर में श्रमदान किया गया। हाऊस सजावट प्रतियोगिता में विवेकानंद हाऊस ने प्रथम, पोस्टर में दमयंती पालीवाल ने प्रथम, लक्षिता विश्रोई ने द्वितीय, भाषण में लक्षिता विश्रोई ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संचालन दौलतसिंह राठौड़ ने किया। इसी प्रकार एके पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रधानाचार्य शिवम सोनी ने बताया कि शिक्षक अजयपालसिंह भाटी की देखरेख में आयोजित निबंध में सीनिवर वर्ग में मोनिका शर्मा ने प्रथम, कुलदीप सोनी ने द्वितीय, मोतीराम ने तृतीय तथा जूनियर वर्ग में लीलाकंवर ने प्रथम, नरेन्द्रसिंह ने द्वितीय व रविन्द्रसिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संचालन पूजा राठौड़ व नारायणसिंह राठौड़ ने किया। एनएसयूआई की ओर से जिलाध्यक्ष भोमसिंह, युवा नेता विजय व्यास सहित कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उन्होंने गांधी व शास्त्री के बताए मार्गों पर चलकर देशसेवा करने की बात कही। इस मौके पर भंवरलाल, दुर्गेश लीलावत, अजरुदीन, सत्यम छंगाणी, शरीफखां, मंजूर दरश, भोमराज माली, गोविंद पंवार, ललित, गजेन्द्रसिंह आदि उपस्थित रहे।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी हुए आयोजन
पोकरण (आंचलिक). महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के मौके पर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित सर्वोदय विचार परीक्षा में गोमट के राउमावि के छात्र मोहम्मद असजद पुत्र मोहम्मद उमर ने जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जिसे जिला स्तरीय समारोह में जिला प्रभारी सचिव केके पाठक, जिला कलक्टर आशीष मोदी, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के उम्मेदसिंह तंवर ने लेपटोप देकर सम्मानित किया। इसी प्रकार ग्रामीण विकास विज्ञान समिति की ओर से ऊजला गांव में गांधी व शास्त्री की जयंती पर विचार गोष्ठी आयोजित की गई। ग्राविस जोधपुर से आए रोशनलाल व संजू सिसोदिया ने गांधी व शास्त्री के जीवन पर प्रकाश डाला। सरपंच अशोक उज्ज्वल ने गांधी के सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने का संकल्प दिलाया। शिवकुमार व रामेश्वरलाल ने संचालन किया।
Published on:
03 Oct 2021 07:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
