
समाजसेवियों का हुआ सम्मान, वितरित की साइकिलें
जैसलमेर. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकला में आयोजित किया गया। बालेटा धाम के मठाधीश निरंजन भारती के पावन सान्निध्य में विधायक छोटूसिंह भाटी की अध्यक्षता मे कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि राय सेठ अनूपसिंह व विशिष्ठ अतिथि जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, मप्र भाजपा के प्रदेश महामंत्री रुघनाथसिंह भाटीख् मप्र भाजयुमो प्रदेशमंत्री कुंवर नीरजसिंह, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुन्नाराम मीना, शिक्षक नेता शैतानसिंह पूनमनगर, समाजसेवी भरतसिंह मोकला उपस्थित थे। बालिकाओं द्वारा स्वागत गीत पेश किया गया। जगदीशसिंह सोनू द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। विधायक भाटी ने कहा कि देश के सर्वांगीण विकास के लिए बालिका शिक्षा को बढ़ावा देना आवश्यक है। मुख्य अतिथि राय सेठ अनूपसिंह भाटी ने अपने उदबोधन में कहा कि वत्र्तमान युग टेक्नोलॉजी का है। इसमें कम्प्यूटर शिक्षा में निपुणता समय की मांग है। उन्होंने विद्यार्थियों की मांग के अनुसार कम्प्यूटर देने की घोषणा की। जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा कि देश के विकास में नारी शक्ति अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। विशिष्ट अतिथि रुघनाथसिंह, कुंवर, नीरजसिंह, डीइओ मुन्नाराम मीना, शिक्षक नेता शैतानसिंह पूनमनगर आदि ने भी संबोधित किया। विद्यालय के भामाशाह शिवनाथसिंह, भरतसिंह व भीमसिंह का अतिथियों ने सम्मान किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य राजेश भाटिया ने आभार जताया। संचालन दलपतसिंह भाटी ने किया।
नगर में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की हिदायत
जैसलमेर. जिले में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत बकाया भुगतान के त्वरित निस्तारण के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने स्वास्थ्य विभाग को युद्व स्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए है। वह सोमावर को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले में पानी, बिजली, सडक, चिकित्सा आदि आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा कर रहे थे। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा ने कहा कि राजश्री योजना के बकाया भुगतान के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अनुसार सूची बनाई जाकर उसे संबंधित एएनएम को देकर तीव्र गति से बकाया भुगतान करवाना सुनिश्चित करें। इसी तरह जननी सुरक्षा योजना को भी प्राथमिकता देकर इसके बकाया का अविलम्ब निस्तारण कराएं। उन्होंने दोनों योजनाओं में शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित करने की हिदायत दी। उन्होंने रामदेवरा में डी.डी.टी. का छिडकाव प्रभावी ढंग से कराने के साथ ही भामाषाह स्वास्थ्य बीमा योजना में अधिक से अधिक पात्र लोगों को नि:शुल्क उपचार से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जवाहिर चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था में और अधिक सुधार लाने की हिदायत दी। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता जलदाय को जिले में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के साथ ही नगरपरिषद के अभियंता को निर्देश दिए कि वे जैसलमेर शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुचारू कराएं।
Published on:
18 Sept 2018 04:47 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
