23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नकबजनी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

नकबजनी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

2 min read
Google source verification
नकबजनी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

नकबजनी की वारदात का खुलासा, दो गिरफ्तार

जैसलमेर. रामगढ़ पुलिस ने नकबजनी की वारदात का खुलासा कर दो जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने चुराया गया माल बरामद कर वाहन को किया जब्त किया है। गौरतलब है कि गत 20 जून को बंशीधर पुत्र धारसीदास खत्री निवासी रामगढ़ ने रिपोर्ट पेश की कि मेरा रहवासी मकान खत्री पाड़ा रामगढ़ में आलाजी मंदिर के पास आया हुआ है। गत 19 जून को मैं व मेरी पत्नी, मेरी पुत्री रात्रि को मकान की छत पर सो रहे थे। सुबह उठकर देखा तो मेरे मकान के कमरे का ताला टूटा हुआ था तथा सामान ईधर-उधर बिखरा पड़ा था। जिस पर मैने व मेरी पत्नी ने पता किया तो मेरे घर से पांच लाख रुपए नगद, सोने के बने गहने जो करीब 15 तोले व कुछ चांदी के जेवरात नही मिले, 19 जून की रात्रि को अज्ञात चोरों ने मेरे घर का ताला तोड़कर रुपए व गहने चुराकर ले गए। प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। नकबजनी की घटना को देखते हुए जल्द से जल्द घटना का खुलासा कर आरोपी की गिरफ्तारी करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह के निर्देश पर नरेन्द्र चौधरी एएसपी जैसलमेर तथा प्रियंका कुमावत वृत्ताधिकारी वृत जैसलमेर के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ चुन्नीलाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर वारदात का अतिशीघ्र खुलासा करने के निर्देश दिए गए। टीम की ओर से भरसक प्रयास करते हुए दौरान तलाश उमेश पुत्र तेजाराम लौहार निवासी सांगड़ व जुबेर खां पुत्र रेशम खां निवासी खुईयाला को गिरफ्तार किया गया। वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार को जब्त कर आरोपी के हिस्से में आई नगदी व जेवहरात बरामद किया गया। वारदात में शरीेक आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। पुलिस टीम चुन्नीलाल निरीक्षक, पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़, जेठाराम उपनिरीक्षक, कांस्टेबल सत्यबीरसिंह, विष्णुराम, नरेश कुमार दिनेश कुमार, मालाराम, राम कुमार व साईबर सैल भीमरावसिंह की मुख्य भूमिका रही।