
Patrika news
आदर्श पीएचसी का आगाज
पोकरण. सरकार की ओर से क्षेत्र के रामदेवरा व लोहारकी में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में क्रमोन्नत किया गया है, जिनका शनिवार को कार्यक्रमों का आयोजन कर उद्घाटन किया गया। क्षेत्र के लोहारकी गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श पीएचसी में क्रमोन्नत करने पर शनिवार को क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, सरपंच रामलाल विश्रोई, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रकाश चौधरी, भाजपा सांकड़ा मंडल अध्यक्ष मनोहरसिंह छायण के आतिथ्य में आयोजित समारोह में फीता काटकर अस्पताल का शुभारंभ किया गया। विधायक राठौड़ ने कहा कि पूर्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित किया जा रहा था, लेकिन राज्य सरकार के निर्देशानुसार अब यह अस्पताल आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में संचालित होगा। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से अतिरिक्त सेवाएं शुरू की जाएगी। जिससे अस्पताल की चिकित्सा सुविधाओं में विस्तार होगा तथा क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। इस अवसर पर डॉ.हेमंत छंगाणी, डॉ.अभिषेक, डॉ.ताराचंद, सुरेशकुमारी, भारमती, सुषमा, नवरत्न गोस्वामी, मुकेशकुमारी, सुबीता, जालमसिंह, जसराजसिंह, ओमप्रकाश विश्रोई, माधोसिंह, मूलराजसिंह, महेन्द्रकुमार जोशी, रघुनाथसिंह, सांगसिंह, समंदरसिंह रावलोत, किशनसिंह, किशनाराम सहित ग्रामीण उपस्थितथे।
रामदेवरा. गांव में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को आदर्श पीएचसी में क्रमोन्नत करने पर शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन कर शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक शैतानसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.प्रकाश चौधरी की अध्यक्षता, सेवानिवृत सीएमएचओ डॉ.आनंदगोपाल, गादीपति राव भोमसिंह तंवर, उपसरपंच चुतरसिंह, नॉडल अधिकारी डॉ.विशेष थानवी के आतिथ्य में आयोजित समारोह में फीता काटकर उद्घाटन किया गया। विधायक राठौड़ ने संबोधित करते हुए आदर्श पीएचसी में क्रमोन्नत होने के बाद यहां सुविधाओं का विस्तार होगा तथा यहां आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। उन्होंने सरकार की ओर से चिकित्सा के क्षेत्र में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका लाभ अर्जित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मनोहरसिंह छायण, माधुसिंह, दौलतसिंह, भाखरसिंह, उगमाराम, राजेन्द्र कटारिया, मगराज माली, उम्मेदसिंह, डूंगरदान, ओमप्रकाश गुंसाई, कुंदन खत्री, परमेश्वर खत्री, रमेशकुमार सहित ग्रामीण उपस्थितथे।
Published on:
08 Apr 2018 11:24 am

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
