
Patrika news
पुलिस से त्वरित कार्रवाई की मांग
जैसलमेर. गत दिनों से संाई कृपा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसासटी के खिलाफ निवेशकों की तरफ से एफआईआर दर्ज करवाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत बुधवार को 47 निवेशकों ने शहर कोतवाली में शिकायत पेश की। उन्होंने थानाधिकारी को दी षिकायत में बताया कि साई कृपा और मोहन क्रेडिट कोओलि में निवेश की गई राशि की परिपक्वता तिथि पर भुगतान नहीं किया गया है तथा इन सोसायटियों के कार्यालय भी बंद है तथा पदाधिकारियों का पता नहीं चल पा रहा। बुधवार सायं बड़ी संख्या में निवेशक और एजेंट कोतवाली पहुंचे तथा पुलिस से संबंधित पदाधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की। गौरतलब है कि सांई कृपा व मोहन कृपा क्रेडिट को. ओ. लि. में निवेशकों द्वारा करोड़ों रुपए निवेश किया गया था, लेकिन पिछले लम्बे समय से इन सोसायटियों की ओर से निवेशकों को उनकी जमा राशि व ब्याज का भुगतान नहीं किया गया है।
Published on:
10 May 2018 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
