12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सना इलेवन, बीआर सन्स व डिस्कॉम क्लब जीते

-जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता

less than 1 minute read
Google source verification
सना इलेवन, बीआर सन्स व डिस्कॉम क्लब जीते

सना इलेवन, बीआर सन्स व डिस्कॉम क्लब जीते


जैसलमेर. शहर में शुक्रवार से इंदिरा इंडोर स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान में शुरू हुई जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में दूसरे दिन शनिवार को तीन मैच खेले गए। पहला मैच सना इलेवन व डेजर्ट क्लब के बीच खेला गया, जिसमें सवाईसिंह गोगली व कंवराजसिंह चौहान ने टॉस करवाकर मैच शुरू करवाया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए सना इलेवन ने निर्धारित 15 ओवर में 107 रन बनाए। जिसमे किशन ने 26, पदम ने 22 व अजय ने 18 रनों का योगदान दिया। जवाब में खेलते हुए डेजर्ट क्लब 103 रन ही बना सकी। जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष प्रेमप्रकाश व्यास ने मैन ऑफ द मैच का खिताब पदम को देकर सम्मानित किया।
दूसरा मैच बीआर सन्स व रामगढ़ के बीच खेला गया, जिसमें पहले खेलते हुए रामगढ़ की टीम 50 रन पर सिमट गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बीआर सन्स की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नरपत चौधरी को मैन ऑफ द मैच चुनाव गया। दूसरे दिन का तीसरा व अंतिम मैच डिस्कॉम क्लब व भाटिया वॉरियर के बीच हुआ। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए भाटिया वॉरियर की टीम ने 82 रन बनाए। जिसमे रोनित ने 25 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी डिस्कॉम क्लब की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। चूनाराम ने 22 व अशोक ने 15 रनों का योगदान दिया। मनोहर मैच ऑफ द मैच रहे।