
School building in damaged condition
जैसलमेर. नाचना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का भवन जर्जर हाल में होने के कारण यहां हादसे की आशंका बनी हुई जरा है। गौरतलब है कि नाचना गांव के इन्दिरा गांधी नहर आवासीय कॉलोनी में विश्व खाद्य कार्यक्रम के तहत वर्ष 1984 में इस विद्यालय भवन का निर्माण करवाया गया था। हालांकि नौ वर्ष पूर्व विद्यालय की मरम्मत का कार्य किया गया था, लेकिन गत चार वर्षों से यह भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पड़ा है। कुछ कमरों में बारिश होने पर छतों से पानी टपकता रहता है। ऐसे में विद्यार्थियों को अध्ययन में परेशानी होती है। दूसरी तरफ एक कमरे की छत के गिर जाने व एक अन्य कमरे की दीवार क्षतिग्रस्त हो जाने से किसी बड़ी दुर्घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। वर्ष 2013 में बारिश के दौरान विवेकानंद हॉल के आगे बरामदे की छत अचानक भरभरा गिर गई थी। जिसका मलबा आज भी यहीं पड़ा है। विद्यालय में पूर्वी दक्षिणी कोने में स्थित भवन भी क्षतिग्रस्त पड़ा है।
भिजवाए गए प्रस्ताव
विद्यालय सूत्रों के अनुसार सहायक अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग की ओर से इस क्षतिग्रस्त भवन का निरीक्षण कर अधिशासी अभियंता को लिखे पत्र में भी उन्होंने विद्यालय के क्षतिग्रस्त भवन को पूर्ण रूप से असुरक्षित बताते हुए उसका उपयोग नहीं लेने की रिपोर्ट भिजवाई गई थी। क्षेत्रीय विधायक की ओर से विद्यालय का निरीक्षण करने के बाद इस संबंध में शिक्षा राज्यमंत्री को भी अवगत करवाया गया था तथा शासन सचिव शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर की ओर से भी जर्जर भवन को गिराने के लिए संस्थाप्रधान को लिखा गया है। प्रधानाचार्य की ओर से एसडीएमसी बैठक में प्रस्ताव लेकर इस भवन को गिराने की बजाय मरम्मत करवाने के लिए चार मार्च 2016 को उच्चाधिकारियों को पत्र लिखा गया था। बावजूद इसके न तो इस भवन की अब तक मरम्मत करवाई गई है, न ही इसे गिराने को लेकर कोई कार्रवाई की गई है। ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन प्रेषित कर क्षतिग्रस्त भवन की मरम्मत करवाने की मांग की है, ताकि किसी दुर्घटना से बचा जा सके।
Published on:
04 Jul 2018 11:47 am

बड़ी खबरें
View Allजैसलमेर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
