29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वर्णनगरी में प्रचंड गर्मी: लू ने झुलसाया, पारा फिर 45 डिग्री पार

स्वर्णनगरी में प्रचंड गर्मी का सितम लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर पारा 45 डिग्री के पार चला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
jsm

स्वर्णनगरी में प्रचंड गर्मी का सितम लगातार जारी है। सोमवार को एक बार फिर पारा 45 डिग्री के पार चला गया। रविवार को यह 45.0 था, इसमें सोमवार को 0.4 का इजाफा हो गया। बाड़मेर के बाद जैसलमेर प्रदेश में दूसरा सबसे गर्म शहर बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अधिकतम तापमान 45.4 और न्यूनतम 24.5 डिग्री सै. रिकॉर्ड किया गया। एक दिन पहले यह क्रमश: 45.0 और 25.5 डिग्री रहा था। अप्रेल माह की 7 तारीख को अधिकतम तापमान सामान्य से 7.9 डिग्री ज्यादा है। इससे आने वाले दिनों के साथ मई व जून में गर्मी के कहर बरपाने की आशंका बलवती हो गई है। सोमवार को सुबह से धूप ने चमक बिखेरी और दोपहर से लू के थपेड़ों ने आम जनजीवन को झकझोर कर रख दिया। लोग घरों में दुबके रहने को विवश हो गए। पंखों की हवा निष्प्रभावी साबित हो रही है। एकदम से भीषण हुई गर्मी से मुकाबला करने में लोग स्वयं को असहाय पा रहे हैं। तन झुलसाने वाली तपिश के कारण उनका घरों से बाहर निकलना मुहाल हो रहा है। जरूरी काम होने पर बाहर निकले लोग बाकी शरीर के साथ सिर व चेहरे को ढंके हुए नजर आते हैं।

Story Loader