जलसे का आयोजन
रैली के बाद तेलियों की मस्जिद में एक जलसे का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में जैसलमेर से आए काजीखां अजहरी ने संबोधित करते हुए ईद-मिला-दुन्नबी को एक पर्व के रूप में मनाने का आह्वान करते हुए मोहम्मद साहब के बताए मार्गों पर चलने की बात कही। उन्होंने सभी धर्म व मजहब का सम्मान करते हुए हिन्दू मुस्लिम भाइचारे को मजबूत करने का आह्वान किया।बारावफात के मौके पर कस्बे के उपकारागृह व राजकीय जिला चिकित्सालय में फल का वितरण किया गया। दावत-ए-इस्लामी इंडिया के गरीब नवाज रिलीफ फाउंडेशन के इलाका निगरान उबेदुल्लाखां, सादिक व महबूब की ओर से ईद-मिला-दुन्नबी के मौके पर राजकीय अस्पताल में मरीजों और उपकारागृह में बंदियों को फल वितरित किए गए।