23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू, शहर में कई जगह फिल्माए जाएंगे दृश्य

-शहर में कई जगह फिल्माए जाएंगे दृश्य

less than 1 minute read
Google source verification
बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू, शहर में कई जगह फिल्माए जाएंगे दृश्य

बच्चन पांडे की शूटिंग शुरू, शहर में कई जगह फिल्माए जाएंगे दृश्य

जैसलमेर. सुपरस्टार अक्षय कुमार जैसलमेर में अपनी आगामी फिल्म 'बच्चन पांडेÓ की शूटिंग में भाग लेने के लिए मंगलवार सुबह चार्टर विमान से जैसलमेर पहुंच गए। दूसरी ओर इस फिल्म की शूटिंग सम मार्ग स्थित सितारा होटल और उसके आसपास के क्षेत्रों में शुरू कर दी गई है। फिल्म की अभिनेत्री कृति सेनन धोरों के बीच बनी सड़क पर हेलमेट लगाकर बुलेट की सवारी करती नजर आई। कुछ दृश्य होटल में फिल्माए गए। फिल्म के कई दृश्यों की शूटिंग जैसलमेर के हनुमान चौराहा सहित गांधी चैक व अन्य जगहों पर किए जाने की जानकारी मिली है। चौराहा पर संभवत: बुधवार को कृति सेनन व अरशद वारसी के कुछ दृश्य शूट किए जाएंगे। इसके लिए हनुमान चैराहा स्थित जिला पुस्तकालय पर विभिन्न प्रतिष्ठानों के साइनबोर्ड लगाए गए हैं।
गौरतलब है कि फिल्म में अक्षय कुमार और कृति सेनन के अलावा अरशद वारसी, प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिका में हैं, जबकि जैकलीन फर्नाडीस विशेष भूमिका में होंगी। जैसलमेर के रेतीले धोरों के बीच बाइक चलाते हुए कृति के कुछ सीन फिल्माए गए। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म को फरहद समजी निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग का लम्बा शेड्यूल जैसलमेर में है। गौरतलब है कि गहलोत-पायलट विवाद के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने विधायकों की जिस होटल में बाड़ेबंदी की थी, वहीं पर बच्चन पांडे के मुख्य कलाकार व यूनिट के सदस्य ठहरे हुए हैं तथा यहीं पर शूटिंग भी की जाएगी।