16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘थिरन’की शूटिंग एक बार फिर शुरू !

जैसलमेर. तमिल फिल्म ‘थिरन’ की शूटिंग एक बार फिर जैसलमेर में की जा रही है। बुधवार को फिल्म के कलाकारों के साथ ऐतिहासिक और कलात्मक पटवा हवेली तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में दृश्य फिल्माए गए। एक दृश्य में पटवा हवेली प्रोल के बाहर चौक में पान की गुमटी लगाई गई। जहां पर लोगों की […]

less than 1 minute read
Google source verification
thiran

thiran

जैसलमेर. तमिल फिल्म ‘थिरन’ की शूटिंग एक बार फिर जैसलमेर में की जा रही है। बुधवार को फिल्म के कलाकारों के साथ ऐतिहासिक और कलात्मक पटवा हवेली तथा उसके आसपास के क्षेत्रों में दृश्य फिल्माए गए। एक दृश्य में पटवा हवेली प्रोल के बाहर चौक में पान की गुमटी लगाई गई। जहां पर लोगों की भीड़भाड़ को कैमरे में कैद किया गया। भीड़ में शामिल लोगों में किसी को ढूंढ़ते हुए हवेली के झरोखे में फिल्म में इंस्पेक्टर बना कलाकार देख रहा होता है। शूटिंग देखने के लिए आसपास के लोग अच्छी संख्या में जुट गए लेकिन इससे दृष्य फिल्माने में किसी तरह की समस्या पेश नहीं आई।

गौरतलब है कि ‘थिरन’की शूटिंग पूर्व में जैसलमेर नगर समेत अन्य लोकेशनों पर की जा चुकी है। युवा निर्देशक एच. विनोद के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में दक्षिण के स्टार कलाकार कार्तिक, अभिनेत्री रकुल प्रीतसिंह के साथ अभिमन्यु प्रतापसिंह मुख्य भूमिकाओं में हैं।

फिल्म में जैसलमेर के स्थानीय युवाओं को भी अभिनय करने का मौका मिल रहा है। यह फिल्म उत्तरी और दक्षिणी राज्यों की मिलीजुली लोकेशनों पर फिल्माई जा रही है। इसमें मुख्य कलाकार कार्तिक डिप्टी एसपी की भूमिका में है, जो अपने राज्य के अपराधियों को राजस्थान में पकडऩे आते हैं।